उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री और समाजवादी पार्टी (सपा) के अध्यक्ष अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) ने रविवार को सत्तारूढ़ भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) पर निशाना साधते हुए दावा किया कि सात चरणों के चुनाव भाजपा सरकार (BJP Government) की विदाई की 'क्रोनोलॉजी' है. यादव ने भाजपा को दुःख, दर्द और दमन का प्रतीक करार दिया. अखिलेश यादव ने यहां एक बयान में कहा कि आगामी लोकसभा चुनाव 2024 (Lok Sabha Elections 2024) सात चरणों में होने हैं और निर्वाचन आयोग की घोषणा का स्वागत है.
उन्होंने कहा कि सात चरणों के चुनाव दरअसल दुःख, दर्द और दमन का प्रतीक बन चुकी भाजपा सरकार की सात चरणों में हो रही विदाई की 'क्रोनोलॉजी' (कालक्रम विज्ञान) है.
यादव ने कहा कि जनता इन सात चरणों के चुनाव में भाजपा को हराएगी और केंद्र की सत्ता से बाहर निकाल फेंकेगी. उन्होंने कहा कि यही जनता की एक मात्र इच्छा और आकांक्षा है.
निर्वाचन आयोग ने शनिवार को लोकसभा चुनाव 2024 की तारीखों की घोषणा की. उत्तर प्रदेश में लोकसभा चुनाव के सभी सात चरणों के तहत मतदान होगा, जो 19 अप्रैल से शुरू होकर एक जून को समाप्त होगा.
भाजपा सरकार के 10 साल यातना भरे : अखिलेश
यादव ने कहा कि केंद्र की भाजपा सरकार के 10 वर्ष जनता के लिए परेशानी और यातनाओं से भरे रहे हैं. उन्होंने कहा कि महंगाई, भ्रष्टाचार, अन्याय और अत्याचार सरकार का अभिन्न अंग बन गए हैं. पुलिस प्रशासन बेलगाम है.
सपा प्रमुख ने आरोप लगाया कि पुलिस हिरासत में लोगों की मौतें हो रही है, महिलाएं एवं बच्चियां अपमानित और असुरक्षित हैं और 'डबल इंजन' की भाजपा सरकार में देश और प्रदेश का विकास नहीं हुआ है.
भाजपा को जवाब देगा विपक्षी गठबंधन 'इंडिया' : अखिलेश
यादव ने कहा कि किसान हो या नौजवान सभी भाजपा सरकार में उपेक्षित हैं और किसानों को उनकी फसल का न्यूनतम समर्थन मूल्य (एमएसपी) की गारंटी नहीं दी जा रही है.
उन्होंने कहा कि भाजपा की अहंकारी सत्ता का जवाब विपक्षी गठबंधन 'इंडिया' देगा.
ये भी पढ़ें :
* लोकसभा चुनाव के साथ 13 राज्यों में 26 विधानसभा सीट के लिए उपचुनाव होंगे
* अखिलेश ने चंद्रशेखर को नहीं दी नगीना सीट, सपा के 7 लोकसभा उम्मीदवारों का ऐलान
* नेहरू की विरासत फूलपुर सीट से BJP किसे उतारेगी? बेलगावी और छत्रपति संभाजीनगर में किसे मिलेगा मौका