तमिलनाडु के मंदिर से गायब 13वीं शताब्दी की चोल वंश की मूर्ति अमेरिका में मिली

तमिलनाडु (Tamil Nadu) के तंजावुर जिले में थंडनथोटम के नादानपुरेश्वरर शिवन मंदिर से गायब हुई चोल काल (Chola dynasty) के शैव संप्रदाय के कवि एवं संत संबंदर की 13वीं शताब्दी की उत्कृष्ट कांस्य की मूर्ति अमेरिका (America) में क्रिस्टी नीलामी हाउस में मिली है.

विज्ञापन
Read Time: 10 mins
तमिलनाडु के मूर्ति प्रकोष्ठ ने क्रिस्टी से मूर्ति को लौटाने का आग्रह किया है. (प्रतीकात्मक तस्वीर)
चेन्नई:

तमिलनाडु (Tamil Nadu) के तंजावुर जिले में थंडनथोटम के नादानपुरेश्वरर शिवन मंदिर से गायब हुई चोल काल (Chola dynasty) के शैव संप्रदाय के कवि एवं संत संबंदर की 13वीं शताब्दी की उत्कृष्ट कांस्य की मूर्ति अमेरिका (America) में क्रिस्टी नीलामी हाउस में मिली है. तमिलनाडु के मूर्ति प्रकोष्ठ ने शनिवार को यह दावा किया. बाएं पैर को ऊपर उठाए हुए और अपने बाएं हाथ को फैलाए हुए कमल के फूल पर नृत्य करती हुई संत संबंदर की सुंदर नक्काशीदार मूर्ति की कमर में घंटियों वाला कमरबंद लिपटा हुआ है.

संत संबंदर की इस मूर्ति के टखनों, बाहों, छाती, गर्दन और कानों पर सजाने वाले आभूषण जड़े हुए हैं. मूर्ति की बादाम की आकार की आंखें, सिर को सुशोभित करने वाली एक लंबी शंक्वाकार टोपी और एक पुष्प मंडल शिल्पकार की निपुणता को प्रदर्शित करता है. उसी थंडनथोटम मंदिर से गायब हुई देवी पार्वती की मूर्ति मिलने के बाद यह दूसरा मामला है जब अमेरिका में तमिलनाडु से गायब हुई कोई प्राचीन मूर्ति मिली है. गौरतलब है कि नादानपुरेश्वर शिवन मंदिर से संबंदर, कृष्ण कलिंग-नर्थना, अय्यनार, अगस्तियार और देवी पार्वती की मूर्ति समेत कुल पांच मूर्तियां मई 1971 में चुराई गईं थीं. इस संबंध में के वासू नामक एक व्यक्ति ने 2019 में शिकायत दर्ज कराई थी.

मूर्ति प्रकोष्ठ पुलिस के अनुसार निरीक्षक इंदिरा ने क्रिस्टी नीलामी हाउस की वेबसाइट पर प्रदर्शित संबंदर की मूर्ति का पता लगाया. विशेषज्ञों ने पुष्टि की है कि चुराई गई यह मूर्ति क्रिस्टी को मिली और फिर उसने यह मूर्ति नीलाम कर दी. तमिलनाडु के मूर्ति प्रकोष्ठ ने क्रिस्टी से मूर्ति को लौटाने का आग्रह किया है.

Advertisement


 

(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
Featured Video Of The Day
Top 10 National News : UP By Election 2024 | Jharkhand Elections | देखें अन्य बड़ी खबरें