चिराग के करीबी सौरभ पांडेय ने तोड़ी चुप्पी, रामविलास पासवान के खत के जरिए साधा पारस गुट पर निशाना

एक जनवरी 2020 को नए साल के मौके पर लिखे गए पत्र के मजनून से साफ है कि चिराग से सौरभ पांडेय की नजदीकी को राम विलास पासवान भी पसंद करते थे.

विज्ञापन
Read Time: 24 mins
चिराग पासवान.
नई दिल्ली:

लोकजन शक्ति पार्टी के चिराग गुट के राष्ट्रीय कार्यकारणी में शक्ति प्रदर्शन के बाद चिराग पासवान के सबसे करीबी कहे जाने वाले सौरभ पांडेय ने सोशल मीडिया पर अपनी चुप्पी तोड़ी है. लोक जन शक्ति पार्टी में टूट के लिए पारस गुट ने सौरभ पांडेय को ही जिम्मेदार ठहराया था. पारस गुट की ओर से यहां तक कहा गया था कि सौरभ पांडेय अगर चिराग से दूर चले जाए तो पार्टी और परिवार में उठा बवाल काफी हद तक शांत हो जाएगा. चिराग के चाचा पशुपति पारस ने यहां तक कहा कि मैनें पार्टी तोड़ी नही बल्कि बचायी है. पूरी पार्टी पर बनारस के एक लड़के यानि कि सौरभ पांडेय का कब्जा था. पार्टी में किसी की राय नहीं ली जाती. इसलिए हमें ऐसा करना पड़ा.

पार्टी में घमासान के करीब एक हफ्ते बाद सौरभ ने ट्वीट के जरिए पारस गुट पर निशाना साधा है. इस ट्वीट में सौरभ ने राम विलास पासवान के उस तीन पेज  के पुराने पत्र को साझा किया है जो उन्हें खुद राम विलास पासवान ने अपने हाथों से लिखा था. पत्र के लिफाफे पर राम विलास पासवान ने बेटा सौरभ लिखते है. पत्र पढने से पता चलता है कि राम विलास पासवान सौरभ को बेटा मानते थे और चिराग का भाई.

Advertisement

एक जनवरी 2020 को नए साल के मौके पर लिखे गए इस पत्र के मजनून से साफ है कि चिराग से सौरभ पांडेय की नजदीकी को राम विलास पासवान भी पसंद करते थे । इसका अंदाजा इस बात से भी लगाया जा सकता है कि रामविलास पासवान ने चिट्ठी में एक जगह चिराग और सौरभ को दो भाई भी लिखकर संबोधित किया. साथ-साथ उन्होंने यह भी लिखा कि जब तुम यानि सौरभ परेशान होते हो तो तुम्हारी चिंता में चिराग भी परेशान हो जाता है.

Advertisement

'दलित विरोधी हैं नीतीश कुमार, करेंगे बेनकाब' : चिराग पासवान

यही नहीं चिट्ठी में यह भी लिखा है चिराग के कैरियर के राजनीतिक बुलंदियों को छूने में सौरभ पांडेय का बहुत बड़ा योगदान है. तभी चिट्ठी में चिराग की मदद करने के लिए राम विलास पासवान सौरभ को आर्शीवाद और धन्यवाद भी दे रहे है. अपने पत्र में रामविलास पासवान ने सौरभ पांडेय को लिखा है कि व्यक्ति का कद जितना बढ़ता है आलोचक भी उतने ही बढ़ते हैं लेकिन  प्रशंसक उससे ज्यादा बढ़ते हैं.

Advertisement

"मेरे लिए मंत्रिपद": चिराग पासवान के चाचा ने सीक्रेट प्लान का किया खुलासा

पत्र साझा करते हुए सौरभ ने टि्वटर पर लिखा है, 'जिसने मेहनत देखी है अब वो हैं नहीं , जिसने पार्टी को आगे बढ़ाने की ज़िद्द देखी है अब वो हैं नहीं. आइए हम सब चिराग के नेतृत्व में आगे चलें.'

Advertisement

एलजेपी में टकराव जारी, चिराग ने बुलाई राष्ट्रीय कार्यकारिणी बैठक

Featured Video Of The Day
India-Pakistan Ceasefire: भारत-पाकिस्तान के बीच शर्तों के साथ युद्धविराम लागू | NDTV India
Topics mentioned in this article