लोक जनशक्ति पार्टी रामविलास के राष्ट्रीय अध्यक्ष केंद्रीय मंत्री चिराग पासवान राज्यपाल से मुलाकात के बाद बोले कि कई राजनीतिक मुद्दे थे, जिनके बारे में महामहिम राज्यपाल को बताना जरूरी था. हमारे अपने कई मामले थे उनके बारे में राज्यपाल को जानकारी हमने दे दी है, लेकिन उन मामलों के बारे में चिराग पासवान ने ज्यादा कुछ नहीं कहा.
'एनडीए में सीट का बंटवारा बहुत जल्द'
चिराग पासवान ने बड़ा संकेत दे दिया उन्होंने कहा कि एनडीए में सीट का बंटवारा बहुत जल्द हो जाएगा. चिराग पासवान ने बड़ा खुलासा किया. बोले, 2020 में अगर मैं एनडीए गठबंधन के साथ रहता तो राष्ट्रीय जनता दल इतनी ज्यादा सीट पर चुनाव नहीं जीतती. वह चुनाव जीती जहां हमने उम्मीदवार को खड़ा कर दिया था.
वोटर लिस्ट पुन: निरीक्षण पर विपक्ष के हंगामा पर उन्होंने कहा कि, ये लोग नवंबर महीने में हो रही हार का बहाना ढूंढ रहे हैं. किसी भी संस्था पर इन लोगों को भरोसा नहीं रहा.
'बिहार फर्स्ट बिहारी फर्स्ट के लिए यूनिवर्सिटी'
चिराग पासवान ने कहा कि, 5 तारीख को स्वर्गीय रामविलास पासवान की जयंती के अवसर पर कार्यक्रम को लेकर हमने राजपाल से मुलाकात की है. हमने एक संस्था बनाई थी वीटो को लेकर, इस पर भी हमने राजपाल से चर्चा की है. उन्होंने ये भी कहा कि निश्चित तौर पर कहीं ना कहीं ये संस्था आज कई देशों में चल रही है और इस संस्था के अंतर्गत कई काम हो रहे हैं. एक यूनिवर्सिटी का भी निर्माण चल रहा है, जिसमें बिहार फर्स्ट बिहारी फर्स्ट की बात कही जा रही है.
केंद्रीय मंत्री जीतन राम मांझी के उस बयान पर, जिसमें उन्होंने कहा था कि चिराग पासवान अनुभवहीन नेता है, उन्होंने कहा कि कोई दिक्कत नहीं है. मांझी जी हमारे अभिभावक हैं. वो कुछ भी बोल सकते हैं और कुछ भी कर सकते हैं. मुझे उनकी बात का किसी भी तरह का कोई बुरा नहीं लगता है और मैं उनसे हमेशा आशीर्वाद लेता रहता हूं. उन्होंने कहा कि विपक्ष को इन सब बातों से खुश नहीं होना चाहिए हम लोग एकजुट हैं.
प्रधानमंत्री को घना के सबसे सर्वोच्च पुरस्कार से नवाजे जाने पर उन्होंने कहा कि मुझे गर्व है कि मैं ऐसे प्रधानमंत्री के साथ काम करता हूं. वो जहां भी जाते हैं उन्हें सर्वोच्च पुरस्कार से नवाजा जा रहा है. हमें गर्व होता है ऐसे प्रधानमंत्री पर.