चीनी नागरिक को शुक्रवार शाम गौरीफंटा में गिरफ्तार किया गया.
लखीमपुरी खीरी :
लखीमपुरी खीरी में भारत-नेपाल सीमा पर बिना वैध दस्तावेज के सीमा पार करने की कोशिश कर रहे एक चीनी नागरिक को सशस्त्र सीमा बल (एसएसबी) के जवानों ने गिरफ्तार किया है. पुलिस ने शनिवार को यह जानकारी दी. पुलिस उपाधीक्षक (डीएसपी) आदित्य कुमार ने पीटीआई-भाषा को बताया कि चीनी नागरिक को शुक्रवार शाम गौरीफंटा में गिरफ्तार किया गया.
उन्होंने बताया, ‘‘पुलिस हिरासत में पूछताछ के दौरान चीनी नागरिक भारत में ठहरने के संबंध में कोई वैध दस्तावेज नहीं दिखा सका.'' डीएसपी ने कहा कि मामले में गहन जांच के बाद ही आगे की कार्रवाई की जाएगी.
ये भी पढ़ें : इंदौर से छतरपुर जा रही स्लीपर बस निवार घाटी पर पलट गई, 4 यात्रियों की मौत, 7 की हालत गंभीर
ये भी पढ़ें : यूपी के शैक्षणिक संस्थानों ने 75 करोड़ रुपये की छात्रवृत्ति का किया गबन
(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)Featured Video Of The Day
Uttarakhand Cloudburst: धराली में जान बचाने वाली 'सीटी' की कहानी | Shubhankar Mishra | Kachehri