मुख्यमंत्री नीतीश कुमार हुए कोरोना पॉजिटिव, संपर्क में आए लोगों से कोरोना जांच कराने को कहा

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार कोरोना पॉजिटिव हो गए हैं. मुख्यमंत्री कार्यालय की तरफ से जीरी प्रेस विज्ञप्ति में कहा गया है कि मुख्यमंत्री पिछले दो-तीन दिनों से अस्वस्थ महसूस कर रहे हैं. कल उन्होंने अपनी कोरोना जांच कराई जिसमें वो कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं.

विज्ञापन
Read Time: 5 mins
मुख्यमंत्री नीतीश कुमार हुए कोरोना पॉजिटिव
पटना:

बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार कोरोना पॉजिटिव हो गए हैं. मुख्यमंत्री कार्यालय की तरफ से जारी प्रेस विज्ञप्ति में कहा गया है कि मुख्यमंत्री पिछले दो-तीन दिनों से अस्वस्थ महसूस कर रहे हैं. कल उन्होंने अपनी कोरोना जांच कराई जिसमें वो कोविड पॉजिटिव पाए गए हैं. जनता दल यूनाइटेड की ओर से कू ऐप पर एक पोस्ट के जरिए इसकी जानकारी दी गई है.

मुख्यमंत्री अभी होम आइसोलेशन में रहेंगे और डाक्टरों ने उन्हें आराम करने की सलाह दी है. मुख्यमंत्री ने कहा है कि पिछले दो-तीन दिनों के दौरान जो लोग भी उनके संपर्क में आए हैं वो अपना कोरोना जांच करवा लें.

गौरतलब है कि सीएम नीतीश कुमार अस्वस्थता की वजह से राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू के शपथग्रहण समारोह में शामिल नहीं हो पाए थे.

Featured Video Of The Day
Trudeau ने माना, 'Nijjar Murder Case में सबूत नहीं', फिर क्यों India पर लगाते रहे आरोप? | Canada
Topics mentioned in this article