छत्‍तीसगढ़ : दो बहनों से रेप के मामले में तांत्रिक को 40 साल की कैद

जिले की अपर सत्र न्यायाधीश पूजा जायसवाल की अदालत ने दो बहनों से रेप के मामले में तांत्रिक समय लाल देवांगन को 20-20 वर्ष यानी कुल 40 वर्ष कारावास की सजा सुनाई है.

विज्ञापन
Read Time: 5 mins
प्रतीकात्‍मक फोटो
रायपुर:

छत्तीसगढ़ के रायपुर जिले की एक अदालत ने दो बहनों से रेप के मामले में एक तांत्रिक को 20-20 साल यानी कुल 40 वर्ष कारावास की सजा सुनाई है.विशेष लोक अभियोजक ताराचंद कोसले ने गुरुवार को बताया कि जिले की अपर सत्र न्यायाधीश (फास्ट ट्रैक कोर्ट) पूजा जायसवाल की अदालत ने दो बहनों से रेप के मामले में तांत्रिक समय लाल देवांगन (48) को 20-20 वर्ष यानी कुल 40 वर्ष कारावास की सजा सुनाई है. अधिवक्ता ने बताया कि अदालत ने अपने फैसले में कहा कि आरोपी की कारावास की सजा एक के बाद एक चलेगी. कोसले ने बताया कि इसके साथ ह अदालत ने आरोपी तांत्रिक पर कुल 10 हजार रुपये का जुर्माना भी लगाया है.

अधिवक्ता ने बताया कि 2016 दिसंबर में 21 और 19 वर्ष की दो बहनों को पेट और कमर में दर्द की शिकायत पर उसके परिजन उन्हें तांत्रिक देवांगन के पास लेकर गए थे. उन्होंने बताया कि देवांगन ने वर्ष 2017 की शुरुआत से इलाज करने के नाम पर दोनों बहनों से रेप किया तथा किसी को बताने पर जान से मारने की धमकी भी दी. उन्‍होंने बताया कि 2017 सितंबर में दोनों बहनों ने घटना की जानकारी परिवार वालों को दी और इसके बाद परिजनों ने शहर के गुढ़ियारी थाने में तांत्रिक देवांगन के खिलाफ मामला दर्ज कराया था.

(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
Featured Video Of The Day
Brazil Plane Crash BREAKING: ब्राजील के ग्रैमाडो में घर में जा घुसा Plane, 10 से ज्यादा लोगों की मौत की आशंका
Topics mentioned in this article