छत्तीसगढ़ में कोरोना के रिकॉर्ड 13,628 नए मामले सामने आए, 208 मरीजों की मौत

छत्तीसगढ़ में पिछले 24 घंटों के दौरान कोरोना के 13,628 नए मामले सामने आए हैं. छ्त्तीसगढ़ में कोरोना संक्रमितों की कुल संख्या 8,30,117 हो गई है.

विज्ञापन
Read Time: 10 mins
Chhatisgarh CoronaVirus Update : रायपुर में सबसे ज्यादा कोरोना मरीज मिल रहे
रायपुर:

मध्य प्रदेश के पड़ोसी राज्य छत्तीसगढ़ में भी कोरोना का कहर तेजी से बढ़ रहा है. छत्तीसगढ़ में पिछले 24 घंटों के दौरान कोरोना के 13,628 नए मामले सामने आए हैं. छ्त्तीसगढ़ में कोरोना संक्रमितों की कुल संख्या 8,30,117 हो गई है. राज्य में शुक्रवार को 414 लोगों को संक्रमण मुक्त होने के बाद अस्पतालों से छुट्टी दी गई है, वहीं 12,625 लोगों ने पृथकवास की अवधि पूरी की है. छत्तीसगढ़ में पिछले 24 घंटों के दौरान 208 कोरोना वायरस संक्रमितों की मौत हुई है.

छत्तीसगढ़ के स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों ने बताया कि शुक्रवार को संक्रमण के 13,628 मामले आए हैं. इनमें रायपुर जिले से 818, दुर्ग से 443, राजनांदगांव से 506, बालोद से 429, बेमेतरा से 192, कबीरधाम से 450, धमतरी से 430, बलौदाबाजार से 711, महासमुंद से 454, गरियाबंद से 290, बिलासपुर से 605, रायगढ़ से 1238, कोरबा से 801, जांजगीर चांपा से 1144, मुंगेली से 638, गौरेला पेंड्रा मरवाही से 318, सरगुजा से 542, कोरिया से 589, सूरजपुर से 661, बलरामपुर से 598, जशपुर से 541, बस्तर से 198, कोंडागांव से 299, दंतेवाड़ा से 78, सुकमा से 74, कांकेर से 452, नारायणपुर से 48, बीजापुर से 78 मामले सामने आए.

अधिकारियों ने बताया कि छत्तीसगढ़ में अब तक 8,30,117 लोगों के संक्रमित होने की पुष्टि हुई है. 6,88,918 मरीज इलाज के बाद संक्रमण मुक्त हुए हैं, राज्य में 1,31,041 मरीज उपचाराधीन हैं। राज्य में वायरस से संक्रमित 10158 लोगों की मौत हुई है.
रायपुर जिले में सबसे अधिक 1,48,116 लोगों में कोरोनाकी पुष्टि की गई है. जिले में कोरोना वायरस संक्रमित 2732 लोगों की मौत हुई है.

Advertisement
(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)