छत्तीसगढ़ के दंतेवाड़ा में सुरक्षा बलों के साथ मुठभेड़ में एक नक्सली मारा गया

छत्तीसगढ़ के दंतेवाड़ा जिले में शनिवार को सुरक्षा बलों के साथ मुठभेड़ में एक नक्सली मारा गया. एक पुलिस अधिकारी ने यह जानकारी दी.

विज्ञापन
Read Time: 5 mins
दंतेवाड़ा में एक नक्सली सुरक्षाबलों के साथ मुठभेड़ में मारा गया

छत्तीसगढ़ के दंतेवाड़ा जिले में शनिवार को सुरक्षा बलों के साथ मुठभेड़ में एक नक्सली मारा गया. एक पुलिस अधिकारी ने यह जानकारी दी. दंतेवाड़ा के पुलिस अधीक्षक अभिषेक पल्लव ने पीटीआई-भाषा को बताया कि जिला रिजर्व गार्ड (डीआरजी) की एक टीम जब नक्सल विरोधी अभियान पर निकली, तब सुरन्नार और टेटम गांवों के बीच स्थित एक जंगल में सुबह करीब 10 बजे गोलीबारी होने लगी.

उन्होंने कहा, "गोलीबारी बंद होने के बाद, मुचकी मासा के रूप में पहचाने गए एक नक्सली का शव एक हथियार के साथ घटनास्थल से बरामद किया गया." पल्लव ने कहा कि मासा, जो एक जनमिलिशिया कमांडर के रूप में सक्रिय था, क्षेत्र में कई नक्सली घटनाओं में शामिल था और उसके सिर पर एक लाख रुपये का इनाम रखा गया था. उन्होंने बताया कि राजधानी रायपुर से लगभग 400 किलोमीटर दूर स्थित मुठभेड़ स्थल पर अभी तलाशी अभियान जारी है.

Featured Video Of The Day
BREAKING: Sheikh Hasina की वापसी को लेकर Bangladesh Government ने भारत सरकार को भेजी चिट्ठी
Topics mentioned in this article