अंधविश्वास में शख्स ने निगला मुर्गी का चूजा... डॉक्टरों की भी फटी रह गईं आंखें, जानें पूरा मामला

छत्तीसगढ़ के सरगुजा में एक शख्स ने पुत्र प्राप्ती की मन्नत पूरी होने के बाद चूजा निकल लिया, जिससे उसकी मौत हो गई. इतना ही नहीं पोस्टमार्टम कर रहे डॉक्टरों ने भी इस तरह का पहला मामला देखा और वो भी ये देखकर हैरान रह गए.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
(प्रतीकात्मक तस्वीर)
सरगुजा, छत्तीसगढ़:

छत्तीसगढ़ के सरगुजा में अंधविश्वास के एक दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक यहां एक शख्स ने पुत्र प्राप्ति के लिए मुर्गी का जिंदा चूजा निगल लिया. पुत्र प्राप्ति के बाद शख्स ने जिंदा चूजा निगल लिया जो उसकी श्वांस नली में जा फंसा और दम घुटने से उसकी मौत हो गई. जानकारी के मुताबिक यह घटना 14 दिसंबर की है. 

शादी के 15 साल बाद पिता बना था शख्स

बता दें कि दरिमा थाना क्षेत्र के ग्राम छिंदकालो निवासी आनंद यादव 15 साल बाद पिता बना था. वह पांच महीने पहले ही पिता बना था और उसका मानना था कि झाड़-फूंक कराने की वजह से ही वह पिता बन पाया है. घटना के पांच दिन पहले ही उसने अपने पुत्र का मुंडन कराया था. सभी अनुष्ठानों को पूरा करने के बाद वह अपने नजदीक की एक बस्ती से मुर्गी का चूजा खरीद कर लाया था. 

14 दिसंबर को निगला था चूजा

14 दिसंबर को उसने अपनी पत्नी से बेटे को स्नान कराने के लिए कहा और खुद भी स्नान कर के लौटा तो आंगन में ही छटपटाने लगा. इसके बाद उसे आननफानन में अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. इसके बाद पोस्टमार्टम करते हुए जब उसके गले के पास चीरा लगाया गया तो उन्हें वहां अटका हुआ मृत चूजा मिला था. यह देखकर डॉक्टर्स भी हैरान रह गए. 

पुलिस कर रही जांच

ग्रामीणों ने बताया कि संतान प्राप्ति के लिए किसी ने उसे झाड़-फूंक कराने की सलाह दी थी. इसके बाद से ही वह एक महिला के संपर्क में था और हर सोमवार को झाड़-फूंक कराने के लिए जाता था. फिलहाल पुलिस पता लगाने की कोशिश कर रही है कि क्या महिला के कहने पर ही शख्स ने जिंदा चूजा निगला था? मेडिकल कॉलेज अस्पताल के फोरेंसिक विभाग के अध्यक्ष कहा कहना है कि उन्होंने कई शवों का पोस्टमार्टम किया है लेकिन पहली बार इस तरह का कोई मामला देखा है.

Featured Video Of The Day
छावनी में बदली Ayodhya! Ram Mandir Flag Hosting पर राम मंदिर से देखें Ground Report
Topics mentioned in this article