छत्तीसगढ़ मुठभेड़ में 30 नक्सली मारे गए, गृह मंत्री अमित शाह ने 2026 वाला डेडलाइन याद दिलाया

Chhattisgarh Encounter: कांकेर जिले के पुलिस अधीक्षक इंदिरा कल्याण एलेसेला ने बताया कि आज सुबह कांकेर और नारायणपुर जिले की सीमा पर जंगल में एक और मुठभेड़ हुई, जब डीआरजी और सीमा सुरक्षा बल का एक संयुक्त दल नक्सल रोधी अभियान पर निकला था.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins

Chhattisgarh Encounter:  छत्तीसगढ़ के बीजापुर एवं कांकेर जिले में सुरक्षाबलों के साथ मुठभेड़ में अब तक 30 नक्सली मारे गए हैं. इस घटना में एक जवान की भी मौत हो गई है. पुलिस अधिकारियों ने बताया कि बीजापुर जिले के गंगालूर थानाक्षेत्र अंतर्गत बीजापुर और दंतेवाड़ा जिले के सीमावर्ती क्षेत्र में तथा कांकेर जिले में सुरक्षाबलों और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ में सुरक्षाबलों ने 30 नक्सलियों को मार गिराया. उन्होंने बताया कि बीजापुर जिले में 26 नक्सली मारे गए और एक जवान की भी मौत हो गई, जबकि चार अन्य नक्सली कांकेर जिले में मारे गए. उन्होंने बताया कि बीजापुर और दंतेवाड़ा जिले के सीमावर्ती क्षेत्र में गंगालूर थाने से नक्सल रोधी अभियान पर सुरक्षाबलों के एक संयुक्त दल को रवाना किया गया था.

अभी मुठभेड़ जारी

अधिकारियों ने बताया कि अभियान के दौरान आज सुबह सात बजे से नक्सलियों और सुरक्षाबलों के बीच लगातार गोलीबारी जारी है. उन्होंने बताया कि सुरक्षाबलों ने मुठभेड़ स्थल से भारी मात्रा में हथियार और गोला बारूद के साथ 26 नक्सलियों के शव बरामद किये हैं. उन्होंने बताया कि इस घटना में बीजापुर जिला रिजर्व गार्ड (डीआरजी) के एक जवान की मौत हो गई है. अधिकारियों ने बताया कि क्षेत्र में मुठभेड़ और खोजी अभियान जारी है.

इस साल कितने नक्सली मरे

कांकेर जिले के पुलिस अधीक्षक इंदिरा कल्याण एलेसेला ने बताया कि आज सुबह कांकेर और नारायणपुर जिले की सीमा पर जंगल में एक और मुठभेड़ हुई, जब डीआरजी और सीमा सुरक्षा बल का एक संयुक्त दल नक्सल रोधी अभियान पर निकला था. उन्होंने बताया कि कार्रवाई के बाद चार नक्सलियों के शवों के अलावा स्वचालित हथियार भी बरामद किए गए. पुलिस ने बताया कि दोनों मुठभेड़ स्थलों पर तलाशी अभियान जारी है. इस मुठभेड़ के साथ ही इस साल अब तक राज्य में अलग-अलग मुठभेड़ों में मारे गए नक्सलियों की संख्या 113 हो गई है. इनमें से 97 बस्तर संभाग में बीजापुर और कांकेर जिलों सहित सात जिलों में मारे गए.

Advertisement

नक्सलियों के मरने की संख्या जब 18 ही पहुंची थी, तभी छत्तीसगढ़ के सीएम ने सुरक्षाबलों की हौसलाअफजाई की. वहीं जब 22 नक्सली मारे गए तो अमित शाह ने ट्वीट कर जवानों की तारीफ की.

गृह मंत्री अमित शाह ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर लिखा, ''नक्सल मुक्त भारत अभियान' की दिशा में आज हमारे जवानों ने एक और बड़ी सफलता हासिल की है. छत्तीसगढ़ के बीजापुर और कांकेर में हमारे सुरक्षा बलों के दो अलग-अलग ऑपरेशन में 22 नक्सली मारे गए. मोदी सरकार नक्सलियों के विरुद्ध रुथलेस अप्रोच से आगे बढ़ रही है और समर्पण से लेकर समावेशन की तमाम सुविधाओं के बावजूद जो नक्सली आत्मसमर्पण नहीं कर रहे, उनके खिलाफ जीरो टॉलरेंस की नीति अपना रही है. अगले साल 31 मार्च से पहले देश नक्सल मुक्त होने वाला है.''

Advertisement
Advertisement

छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने कहा कि आज दो नक्सली मुठभेड़ में एक जगह 18 नक्सलियों की डेड बॉडी मिली है और दूसरी जगह चार. हम अपने सुरक्षाबल के जवानों के साहस को नमन करते हैं. हमारे जवान लगातार बहुत मजबूती के साथ लड़ाई लड़ रहे हैं. हमारे गृह मंत्री का संकल्प है कि मार्च 2026 तक पूरे देश से नक्सलवाद को समाप्त करना है. उसमें अब ज्यादा समय नहीं लगने वाला है. उस पर बहुत तेजी के साथ काम हो रहा है. गृह मंत्री का संकल्प पूरा होगा और हमारे बस्तर को देश-दुनिया में जाना जाएगा.

Advertisement
Featured Video Of The Day
Salman Khan On Death Threats: पहली बार सलमान खान ने Lawrence Bishnoi की धमकियों पर ऐसी बात कही