छत्रपति शिवाजी महाराज भारत गौरव स्पेशल टूरिस्ट ट्रेन क्या है? जिसे सीएम फडणवीस ने दिखाई हरी झंडी

छत्रपति शिवाजी महाराज की 351वीं राज्याभिषेक वर्षगांठ पर भारत गौरव स्पेशल टूरिस्ट ट्रेन को मुख्यमंत्री फडणवीस ने मुंबई से रवाना किया.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
मुंबई:

छत्रपति शिवाजी महाराज की 351वीं राज्याभिषेक वर्षगांठ के ऐतिहासिक अवसर पर महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने सोमवार सुबह 6 बजे छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनस (CSMT), मुंबई से "भारत गौरव स्पेशल टूरिस्ट ट्रेन" को रवाना किया.  इस ऐतिहासिक ट्रेन को भारतीय रेलवे द्वारा भारत गौरव योजना के तहत शुरू किया गया है, जिसका उद्देश्य श्रद्धा, इतिहास और पर्यटन को एक साथ जोड़ना है.

मुख्यमंत्री फडणवीस ने कहा कि मोदी सरकार और रेल मंत्रालय की पहल से यह विशेष ट्रेन शुरू हुई है, जो शिवाजी महाराज और भारतीय स्वतंत्रता संग्राम के इतिहास को जीवंत करेगी. उन्होंने जिजामाता और मावळों के योगदान को भी याद किया जिन्होंने स्वराज्य की नींव रखी.

पांच दिनों की इस यात्रा में श्रद्धालु रायगढ़, शिवनेरी, पन्हाळा, प्रतापगढ़, कोल्हापुर के महालक्ष्मी मंदिर और भीमाशंकर जैसे ऐतिहासिक एवं धार्मिक स्थलों की यात्रा करेंगे. कुल 700 से अधिक यात्री इस ऐतिहासिक यात्रा का हिस्सा बन रहे हैं, जो गडचिरोली से लेकर गडहिंग्लज तक के विभिन्न इलाकों से आए हैं.

यात्रा के दौरान यात्रियों के रहने और भोजन की पूरी व्यवस्था IRCTC द्वारा की गई है. रेल मंत्रालय और पर्यटन विभाग के इस संयुक्त प्रयास से ना केवल पर्यटन को बढ़ावा मिलेगा, बल्कि युवाओं के बीच ऐतिहासिक चेतना भी विकसित होगी. यह ट्रेन शिवाजी महाराज के गौरवशाली इतिहास को देश के कोने-कोने तक पहुंचाने का एक सशक्त माध्यम बनेगी.

ये भी पढ़ें-:  शादी, धोखा और कत्ल..! मेघालय में गायब इंदौर कपल केस में बड़ा खुलासा, सोनम रघुवंशी UP से गिरफ्तार

Featured Video Of The Day
Ankita Bhandari Murder Case: अंकिता भंडारी केस में धामी सरकार ने की CBI जांच की सिफारिश | Breaking
Topics mentioned in this article