पश्चिम बंगाल सरकार ने छठ पूजा को लेकर 10 और 11 नवंबर को सार्वजनिक अवकाश का ऐलान किया है. पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने कहा, 'राज्य सरकार ने छठ पूजा के कारण 10 और 11 नवंबर को सार्वजनिक अवकाश घोषित किया है.'
राज्य में बिहार और उत्तर प्रदेश के लोगों की एक बड़ी आबादी को ध्यान में रखते हुए यह फैसला लिया गया है.
भगवान सूर्य के पूजन का पर्व है छठ, अर्घ्य देते समय करें इस मंत्र का जाप
इससे पहले मंगलवार को, सीएम ममता बनर्जी ने कोलकाता में बड़ाबाजार पोस्टा मर्चेंट एसोसिएशन में जगाधत्री पूजा का उद्घाटन किया.
इस साल, छठ 8 नवंबर को 'नहाए खाए' अनुष्ठान के साथ शुरू हुआ और 11 नवंबर को भक्तों द्वारा 'सूर्य अर्घ्य' (उगते सूरज की प्रार्थना) करने के साथ संपन्न होगा. 10 नवंबर को श्रद्धालु सूर्य भगवान को 'अर्घ' अर्पित करेंगे.
छठ पूजा के तीसरे दिन संध्या अर्घ्य, जानिए अपने शहर का सूर्योदय-सूर्यास्त का समय