नई ऊर्जा और प्रकृति का सम्मान करने की सीख देता है छठ पर्व : ओम बिरला

लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला ने छठ पूजा की पूर्व संध्या पर देशवासियों को बधाई दी

विज्ञापन
Read Time: 4 mins
लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला (फाइल फोटो).
नई दिल्ली:

लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला ने छठ पूजा की पूर्व संध्या पर देशवासियों को बधाई दी. अपने संदेश में बिरला ने कहा, "लोक आस्था का यह महान पर्व भगवान सूर्य, छठी मैया और प्रकृति की उपासना का पर्व है जो आपसी मेलजोल और सामाजिक सद्भाव को बढ़ाता है. यह त्योहार हमें आध्यात्मिक रूप से श्रेष्ठ बनाता है, नई ऊर्जा देता है और प्रकृति का सम्मान करने की सीख देता है.

ओम बिरला ने कहा कि, मेरी ईश्वर से प्रार्थना है कि छठ का यह पावन पर्व समस्त देशवासियों के जीवन में सुख-समृद्धि और खुशहाली लेकर आए. भगवान सूर्य और छठी मैया का आशीर्वाद सब पर बना रहे. आप सभी को पुनः छठ पर्व की हार्दिक मंगलकामनाएं. धन्यवाद."

Chhath Puja 2022: नहाय खाय के साथ लोक आस्था का महापर्व छठ का शुभारंभ

Featured Video Of The Day
Bihar Elections 2025: बिहार का समीकरण बदलेंगे Asaduddin Owaisi ? | Top News | Tejawashi Yadav
Topics mentioned in this article