कौन था 'गाजी', छांगुर की लव जिहाद ब्रिगेड का कमांडर, नेपाल सीमा के 46 गांवों में था नेटवर्क

धर्मांतरण रैकेट चलाने वाले छांगुर के एक और करीबी गाजी के बारे में सनसनीखेज खुलासा हुआ है. वो लव जिहाद की ब्रिगेड चलाता है.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
Chhangur Ghazi
लखनऊ:

धर्मांतरण का रैकेट चलाने वाले जलालुद्दीन उर्फ छांगुर को लेकर सनसनीखेज खुलासे हो रहे हैं. छांगुर के करीबी गुर्गे रशीद का काला चिट्ठा सामने आया है जिसे वो गाजी कहकर बुलाता था.रशीद छांगुर की लव जिहाद बिग्रेड का कमांडर भी था. वो धर्मांतरण के लिए छांगुर के लिए गाजी का काम कर रहा था. इस्लाम में गाजी उस मुस्लिम योद्धा को कहते हैं, जो गैर मुस्लिमों पर जीत तय करता है. रशीद अवैध धर्मांतरण के आरोप में पहले भी गिरफ्तार हो चुका है. तीन साल पहले आजमगढ़ में अवैध धर्मांतरण के मामले में उसकी गिरफ्तारी हुई थी. रशीद गरीब और परेशान लोगों को धर्मांतरण नेटवर्क से जोड़ रहा था. 

लव जिहाद के जरिये हिन्दू लड़कियों को फंसाने के लिए रशीद ही लव जिहाद ब्रिग्रेड को छांगुर के कहने पर ऑपरेट करता था. प्रत्येक व्यक्ति का धर्मांतरण कराने के लिए राशिद को 50 हज़ार से 1 लाख रुपये मिलते थे.लव जिहाद ब्रिग्रेड के जरिये लड़कियों का धर्मांतरण करवाने पर 3 से 5 लाख रुपये मिलते थे.

जानकारी के मुताबिक, रशीद बलरामपुर और आसपास के जिलों में धर्मांतरण नेटवर्क को मजबूत कर रहा था. रशीद से पूछताछ में विदेशी फंडिंग और लेनदेन के बारे में अहम जानकारियां मिलने की संभावना है.रशीद धर्मांतरण को जंग कहकर मुस्लिम युवाओं को लव जिहाद करने लिए उकसाता था.

रशीद छांगुर गजवा-ए-हिंद की बात करता था.गजवा का अर्थ ‘इस्लाम को फैलाने के लिए की जाने वाली जंग' होता है. इस युद्ध में शामिल मुस्लिम लड़ाकों को ‘गाजी' कहा जाता है. छांगुर भी रशीद को गाज़ी कहता था. छांगुर गजवा-ए-हिंद की मुहिम के तहत भारत में इस्लाम और ज्यादा फैलाने की योजना पर काम कर रहा था.

रशीद मुस्लिम युवाओं को भटकाने के लिए उनसे काफिरों को जीतकर उन्‍हें मुस्लिम बनाने की बात कहता था.रशीद छांगुर के कहने पर नेपाल सीमा से सटे 46 गांवों में युवाओं को धर्मांतरण के जाल में फंसा रहा था. छांगुर की खास सहयोगी रही नीतू उर्फ नसरीन के कमरे से ऐसी लाल डायरी भी मिली है, जिसमें तमाम नेताओं और भ्रष्ट अफसरों के नाम बताए जाते हैं.
 

Featured Video Of The Day
Russia Ukraine War: Donald Trump को Vladimir Putin का चैलेंज..रोक सको तो रोक लो! | X Ray Report
Topics mentioned in this article