महाराष्‍ट्र चुनाव : येवला सीट पर आगे चल रहे छगन भुजबल

महाराष्‍ट्र विधानसभा चुनाव परिणाम (Maharashtra Assembly Election Results) आज जाएंगे. एनसीपी के कद्दावर नेता और महाराष्‍ट्र सरकार में मंत्री छगन भुजबल (Chhagan Bhujbal) एक बार फिर येवला सीट से चुनाव मैदान में अपनी किस्‍मत आजमा रहे हैं.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
नई दिल्‍ली :

Maharashtra Election Result : महाराष्‍ट्र विधानसभा चुनाव (Maharashtra Assembly Election) में इस बार शिवसेना और राष्‍ट्रवादी कांग्रेस पार्टी दो हिस्‍सों में बंट चुकी है. ऐसे में इन चुनावों का परिणाम कई नेताओं और सीटों के लिहाज से बेहद अहम होगा. ऐसी ही एक सीट है येवला. जहां से एनसीपी नेता छगन भुजबल (Chhagan Bhujbal) उम्‍मीदवार हैं. भुजबल फिलहाल येवला सीट से ही विधायक हैं और सामने आ रहे नतीजों में भी वह आगे चल रहे हैं. 

महाराष्ट्र का स्कोर कार्ड

पार्टीकौन आगे
MVA52
NDA230
OTH6

छगन भुजबल के खिलाफ एनसीपी शरदचंद्र पवार ने माणिकराव माधवराव शिंदे को चुनाव मैदान में उतारा है. येवला विधानसभा सीट पर कुल 13 उम्‍मीदवार हैं, जो विधायक बनने के लिए अपनी किस्‍मत आजमा रहे हैं. 

उम्‍मीदवार का नामपार्टीमतों का अंतर
छगन भुजबलएनसीपी आगे
माणिकराव माधवराव शिंदेएनसीपी शरदचंद्र पवार पीछे
शिवलाल पोपटराव धनवटेनिर्दलीयपीछे
जालिंदर दादा खैरनारनिर्दलीयपीछे
शुभम श्याम नाकोडनिर्दलीयपीछे
नरसिंह रामदास दारेकरनिर्दलीयपीछे
अमोल लहानु अहेरआजाद समाज पार्टी (कांशीराम)पीछे
दीपक चंद्रकांत पाटोदकरनिर्भय महाराष्‍ट्र पार्टी पीछे
अमोल सुरेश गायकवाड़निर्दलीय पीछे
प्रीतम प्रकाश शहारेनिर्दलीय पीछे
जितेंद्र भास्‍कर गायकवाड़निर्दलीय पीछे
भागवतराव सोनवणे पाटिलनिर्दलीय पीछे
विलास रमेश देहाड़ेनिर्दलीय पीछे

येवला से छगन भुजबल की राह इस बार आसान नहीं रही है. शरद पवार ने इन चुनावों में येवला में उनके खिलाफ इस बार अपनी पूरी ताकत झोंक दी.  

महाराष्‍ट्र सरकार में मंत्री हैं भुजबल 

छगन भुजबल महाराष्‍ट्र सरकार में मंत्री हैं और करीब पांच साल तक महाराष्‍ट्र के उपमुख्‍यमंत्री भी रह चुके हैं. उन्‍होंने 1973 में शिवसेना से नगरसेवक का चुनाव लड़ा और जीता था. भुजबल 1973 से 1984 तक मुंबई नगर निगम में विपक्ष के नेता रहे और 1985 में मेयर बने. 1991 में कांग्रेस में और फिर 1999 में शरद पवार के नेतृत्‍व वाली एनसीपी में शामिल हो गए. 

Featured Video Of The Day
Maharashtra Train Accident: आग की अफवाह से कूद गए यात्री, दूसरी ट्रेन ने रौंद दिया | NDTV India