भाग न जाए, उसने मुंह में भर ली मछली और हो गई मौत

चेन्नई से पहले केरल में भी मछली के लालच में एक शख्स की जान जा चुकी है. खेत में भरे पानी में मछली पकड़ने गए लड़के ने एक मछली को अपने मुंह में दबा लिया था. वह अचानक से गले में फंसी और लड़के का दम घट गया.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
चेन्नई में मछली ने ली शख्स की जान. (AI फोटो)

चेन्नई में एक अजीबोगरीब मामला सामने आया है. मछली के लालच ने एक शख्स की जान (Fish Stuck In Throat) ले ली. TNN की एक रिपोर्ट के मुताबिक, 29 साल का मणिकंदन मछली पकड़ने के लिए मदुरंतकम की कीलावलम झील में गया था. झील के पानी में हाथ डालते ही उसके हाथ में एक दम से दो मछलियां आ गईं. उसे लगा कि कहीं छटपटाती हुई मछली उसके हाथ से फिसल न जाए इसीलिए उसने एक मछली को अपने मुंह में ठूंस लिया. एक और मछली पकड़ने के लिए वह फिर से झुका और अपने हाथ को झील के पानी में डाला. इस बीच उसके मुंह के अंदर वाली मछली छटपटाते हुए एकदम से उसके गले में चली गई और उसकी श्वास नली में जा फंसी.

गले में फंसी मछली, हो गई मौत

मछली गले में फंसते ही उसे सांस लेने में दिक्कत होने लगी. वह तुरंत झील के पानी से बाहर निकला और अपने घर की तरफ भागा. लेकिन दम घुटने की वजह से वह रास्ते में ही गिर पड़ा. इलाज के लिए उसे तुरंत चेंगलपेट सरकारी मेडिकल कॉलेज अस्पताल में भर्ती करवाया गया,  जहां डॉक्टर्स ने उसे मृत घोषित कर दिया. पुलिस ने इस घटना के बारे में जानकारी देते हुए मछली गले में फंसने से लेकर उसकी मौत की पूरी कहानी बताई.

केरल में भी मछली के लालच में गई युवक की जान

यह घटना हैरान कर देने वाली है कि किस तरह से ज्यादा मछली पकड़ने के लालच ने एक शख्स की जान ले ली. ऐसा ही मामला 1 महीने पहले केरल से भी सामने आया था. 2 मार्च को वहां भी मछली फंसने की वजह से एक युवक की जान चली गई थी.  केरल के अलप्पुझा में एक युवक  खेत में भरे पानी में मछली पकड़ रहा था. उसने तभी एक मछली को पकड़कर अपने मुंह में दबा लिया. वह दूसरी मछली पकड़ने लगा.उसी दौरान मुंह वाली मछली उसके गले में फंस गई. दम घुटने की वजह से उसकी मौत हो गई. ऐसा ही मामला अब चेन्नई से भी सामने आया है.
 

Advertisement
Featured Video Of The Day
Trump Tariff War: ट्रंप का बड़ा फैसला, Smartphone, Laptop और Chips पर टैरिफ में छूट, भारत को भी राहत
Topics mentioned in this article