जापान में दिखा भारत की तकनीक और कौशल का 'करिश्मा', वंदे भारत और चेनाब ब्रिज बना वर्ल्ड एक्सपो में आकर्षण का केंद्र

बहुत से जापानी दर्शक इन प्रदर्शनियों को ध्यान से देख और सुन रहे हैं. उन्हें यह जानकर हैरानी हुई कि भारत का रेलवे नेटवर्क दुनिया में सबसे बड़ा है और यह कितनी तेजी से आधुनिक और पर्यावरण के अनुकूल बन रहा है. दर्शकों ने भारत की इंजीनियरिंग और पर्यावरण के प्रति जागरूकता की भी तारीफ की. 

विज्ञापन
Read Time: 3 mins

जापान के ओसाका में चल रहे वर्ल्ड एक्सपो 2025 (World Expo 2025) में भारत के वंदे भारत एक्सप्रेस और चेनाब ब्रिज को लोग खूब पसंद कर रहे हैं. जापानी दर्शकों ने भारत की रेल तकनीक और आधुनिक बदलावों की जमकर तारीफ की है.

एक्सपो में रेलवे की प्रदर्शनी बनी आकर्षण का केंद्र 

यह एक्सपो युमेशिमा नामक एक आर्टिफिशल द्वीप पर 13 अप्रैल से शुरू हुआ है और 13 अक्टूबर तक चलेगा. इसमें दुनिया भर से लाखों लोग आ रहे हैं. इस एक्सपो में भारतीय मंडप (India Pavilion) का हिस्सा- खासकर इंडियन रेलवे की प्रदर्शनी लोगों के आकर्षण का केंद्र बन गई है.

नए इलेक्ट्रिक इंजन और ग्रीन टेक्नोलॉजी का दिखा दम

प्रदर्शनी में चिनाब ब्रिज को दिखाया गया है, जो जम्मू-कश्मीर में चिनाब नदी पर बना दुनिया का सबसे ऊंचा रेल पुल है. साथ ही, अंजी खड्ड पुल (Anji Khad Bridge), जो भारत का पहला केबल-स्पैन रेल ब्रिज है, और वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेनें, जो तेज रफ्तार और आरामदायक सफर के लिए जानी जाती हैं, भी खास आकर्षण बने हुए हैं. साथ ही भारत के नए इलेक्ट्रिक इंजनों और हरित तकनीक (Green Technology) को भी दिखाया गया है.

भारतीय इंजीनियरिंग कौशल की हुईं प्रशंसा 

बहुत से जापानी दर्शक इन प्रदर्शनियों को ध्यान से देख और सुन रहे हैं. उन्हें यह जानकर हैरानी हुई कि भारत का रेलवे नेटवर्क दुनिया में सबसे बड़ा है और यह कितनी तेजी से आधुनिक और पर्यावरण के अनुकूल बन रहा है. दर्शकों ने भारत की इंजीनियरिंग और पर्यावरण के प्रति जागरूकता की भी तारीफ की. 

वर्ल्ड एक्सपो की थीम भारतीय रेलवे के लक्ष्य से खाती मेल 

वर्ल्ड एक्सपो 2025 का थीम है – 'Designing Future Society for Our Lives' यानी हमारे जीवन के लिए भविष्य का समाज बनाना. इसके तीन उप-थीम हैं- जीवन बचाना, जीवन को सशक्त बनाना, जीवन को जोड़ना. ये सभी भारतीय रेलवे के लक्ष्य – सुरक्षित, सुलभ और टिकाऊ परिवहन- से मेल खाते हैं. जापान में इंडिया पवेलियन की लोकप्रियता न केवल भारत की बढ़ती वैश्विक साख को दर्शाती है, बल्कि यह भी बताती है कि दुनिया भारत की प्रगति को उत्सुकता और सम्मान की नजरों से देख रही है.

Featured Video Of The Day
LA 2028 में India की Cycling Team का दमदार इरादा: विश्व रैंकिंग में 10वें स्थान पर, चौंकाने को तैयार