पंजाब चुनाव : दो सीटों से चुनाव लड़ेंगे चरणजीत सिंह चन्नी - भदौर और चमकौर साहिब से आजमाएंगे किस्‍मत

पंजाब विधानसभा चुनाव के लिए कांग्रेस ने रविवार को उम्‍मीदवारों की तीसरी सूची जारी कर दी है. पार्टी ने मुख्‍यमंत्री चरणजीत सिंह को भदौर विधानसभा सीट से उम्‍मीदवार बनाया है. इससे पहले उन्‍हें चमकौर साहिब सीट से पहले ही उम्‍मीदवार घोषित किया जा चुका है.

Advertisement
Read Time: 10 mins
चंडीगढ़:

पंजाब विधानसभा चुनाव के लिए कांग्रेस ने रविवार को उम्‍मीदवारों की तीसरी सूची जारी कर दी है. पार्टी ने मुख्‍यमंत्री चरणजीत सिंह को भदौर विधानसभा सीट से उम्‍मीदवार बनाया है. इससे पहले उन्‍हें चमकौर साहिब सीट से पहले ही उम्‍मीदवार घोषित किया जा चुका है. इस तरह मुख्‍यमंत्री चन्‍नी दो विधानसभा सीटों से किस्‍मत आजमा रहे हैं. तीसरी लिस्‍ट में पार्टी ने 8 उम्‍मीदवारों के नामों की घोषणा की है. 

पहली बार मुख्यमंत्री बने 58 वर्षीय चन्नी ने सितंबर में पंजाब में सीएम की कुर्सी संभाली थी, जब कांग्रेस ने अमरिंदर सिंह को बर्खास्त कर दिया था. अमरिंदर सिंह का पंजाब कांग्रेस अध्‍यक्ष नवजोत सिंह सिद्धू के साथ लंबा विवाद रहा जिसके बाद उन्‍होंने मुख्‍यमंत्री का पद और कांग्रेस पार्टी दोनों ही छोड़ दी थी.

नवजोत सिद्धू के नए मुख्यमंत्री चन्‍नी के साथ भी संबंध सहज नहीं रहे हैं क्योंकि दोनों में से कोई भी शीर्ष पद का मोह छोड़ने को तैयार नहीं है.

दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल, जिनकी आम आदमी पार्टी भी पंजाब की चुनावी दौड़ में है, ने चन्नी के दो सीटों से चुनाव लड़ने को लेकर कटाक्ष किया. 

कांग्रेस की तीसरी लिस्‍ट आने के तुरंत बाद केजरीवाल ने ट्वीट किया, "मैंने कहा था कि हमारे सर्वे के मुताबिक चमकौर साहिब से चन्नी जी हार रहे हैं. आज कांग्रेस ने घोषणा की है कि वह दो सीटों पर चुनाव लड़ेंगे. क्या इसका मतलब यह है कि सर्वे सही है?"

नवजोत सिद्धू और चरणजीत सिंह चन्नी की बीच बढ़ रही प्रतिद्वंद्विता, जिससे अगले महीने के पंजाब चुनाव के लिए कांग्रेस के अभियान को नुकसान पहुंचने की आशंका थी, को देखते हुए राहुल गांधी ने इस सप्ताह की शुरुआत में घोषणा की कि पार्टी जल्द ही एक मुख्यमंत्री उम्मीदवार की घोषणा करेगी. साथ ही उन्‍होंने यह भी कहा था कि दो लोग नेतृत्व नहीं कर सकते, केवल एक ही कर सकता है."

Advertisement

राहुल गांधी ने कहा था कि कोई भी फैसला लेने से पहले पार्टी कार्यकर्ताओं की राय ली जाएगी.

पंजाब में चार अन्‍य राज्‍यों के साथ अगले महीने मतदान होना है और वोटों की गिनती 10 मार्च को होगी.