मैं हाथ जोड़कर कहती हूं, बचा लीजिए... छांगुर के 'छलजाल' में फंसीं युवतियों की आपबीती

पीड़ित लड़की ने कहा कि छांगुर बाबा का पूरा गैंग जेल की सलाखों के पीछे जाना चाहिए, तभी ये धर्मांतरण का खेल रुक पाएगा. छांगुर बाबा गैंग का सरगना है, लेकिन उसके गैंग लोग अब भी खुलेआम घूम रहे हैं.

विज्ञापन
Read Time: 4 mins
भारत को इस्‍लामिक देश बनाने की बात करता था छांगुर बाबा
फटाफट पढ़ें
Summary is AI-generated, newsroom-reviewed
  • यूपी के औरैया की एक पीड़ित लड़की ने बताया कि छांगुर बाबा भारत को इस्लामिक देश बनाने की बात करता था और कई लड़कियां उसके जाल में फंसी हैं.
  • छांगुर बाबा गैंग का सरगना है, लेकिन उसके गैंग के सदस्य अभी भी खुलेआम घूम रहे हैं और सक्रिय रूप से धर्मांतरण करा रहे हैं.
  • पीड़ित लड़की ने कहा कि छांगुर बाबा और उसके गैंग के सभी सदस्यों को जेल की सलाखों के पीछे जाना चाहिए ताकि धर्मांतरण का खेल रुके.
क्या हमारी AI समरी आपके लिए उपयोगी रही? हमें बताएं।
औरैया:

यूपी में अवैध धर्मांतरण के एक बड़े नेटवर्क का पर्दाफाश हुआ है, जिसमें मुख्य आरोपी जमालुद्दीन उर्फ छांगुर बाबा को यूपी ATS ने गिरफ्तार किया है. आरोपी छांगुर बाबा को लेकर लगातार नए खुलासे हो रहे हैं. बाबा छांगुर के जाल में फंसी कई लड़कियों ने अब अपनी आपबीती सुनाई है, जो बेहद चौंकाने वाली और दर्दनाक है. बलरामपुर के छांगुर बाबा उर्फ जलालुद्दीन की कुंडली धीरे-धीरे खुल रही है. छांगुर के धर्मांतरण रैकेट में कैसे फंसाया जाता था पीड़ित लड़कियां अब खुलकर सामने आकर पूरी बात बता रही है. सोमवार को लखनऊ में दो युवतियों ने मीडिया को पूरा किस्सा बताया. जानिए क्या कहा-

पहली पीड़िता ने क्या बताया

पहली पीड़िता ने बताया कि मुझे मारपीट कर बेहोशी की हालत में उतरौला ले जाया गया. कहा गया कि मेरा रूहानी इलाज किया जाएगा. छांगुर का गुर्गा फरमान मुझे सहारनपुर ले गया. वहां मुझे नकली नाम से अस्पताल में भर्ती करवाया गया. ये लोग सीधी कॉल नहीं करते थे. इंटरनेट कॉल के जरिए संपर्क में रहते थे. वे मुझे सऊदी लेकर गए थे. मैं ब्यूटीशन हूं, मुझसे कहा गया कि वहां अच्छी कंपनी में नौकरी लगवा दूंगा. वहां शादी कर सेटल हो जाएंगे. वहां जाकर पता चला कि यह हिंदू नहीं, मुस्लिम हैं. देवबंद, मुरादाबाद, मुजफ्फरनगर मिनी पाकिस्तान में इनका रैकट है.

दूसरी महिला ने खोली बाबा छांगुर की पोल

एक अन्य महिला ने बताया कि मेरे जो संपर्क में आया, उसने मुझे अपना नाम अमित बताया. उसका असली नाम अबू अमीर अंसारी था. उसने पूरी फैमिली को हिंदू बताकर मुझसे मिलवाया. छांगुर बाबा से मेरी 2019 में मेरी मुलाकात चांद औलिया दरगाह पर हुई, जहां का माहौल बड़ा अजीब था. वहां सिर्फ महिलाएं थी और उनका ब्रेनवॉश कराया जा रहा था. जिन्होंने मुझे अपने जाल में फंसाया, उसके पिता ने ही 10 से ज्यादा का धर्म परिवर्तन कराया है. उनको जब तक पकड़ा नहीं जाएगा तब तक खुलासे नहीं होंगे. अभी तो इस मामले में 50 फीसदी भी कार्रवाई नहीं हुई है. इस गैंग का अभी तो सरगना गिरफ्तार हुआ है बाकि जो इस गैंग को चला रहे हैं वो तो अभी तक खुले घूम रहे हैं. सभी को गिरफ्तार किया जाना चाहिए, छांगुर बाबा की प्रोपर्टी अपने नाम पर नहीं है, उसने ज्यादातर प्रोपर्टी दूसरों के नाम पर ली है. वो दूसरों के नाम से सारा खेल खेल रहा है. कोई भी सरगना अपने आप से खेल नहीं खेलता है. फंडिंग हुई है, और रेट तय किया गया है. फंडिंग का पैसा किसी भी पीड़िता को नहीं मिला. ये पैसा हवाला के जरिए आता है. नेपाल से आता है, इसमें नेपाल का बहुत बड़ा सहयोग है. लखनऊ के अंदर मैंने वो जगह बताई है, किस जगह से पैसा आता है कहां से लिया जाता है.

Advertisement

तीसरी युवती की आपबीती

तीसरी पीड़ित ने बताया कि उन्हें जान से मारने की धमकी दी जा रही है. औरैया की रहने वाली युवती ने बताया कि वो रूद्र बनकर मेरी मम्मी को 2019 में पापा की शराब छुड़वाने के लिए मिला था. इसके बाद हम छांगुर बाबा से मिले. छांगुर ने एक ताबीज दिया और दुआ पढ़ी. रूद्र की बहन मेरे घर पर नाम बदलकर आती जाती थीं. 2024 में उसने कहा कि बाबा कानपुर आए हैं, उनसे मिल लो. हम उसके साथ चले गए. वह मुझे फतेहपुर मस्जिद में ले गया. मेरे साथ जबरन निकाह किया गया. तब मुझे पता चला कि उसका नाम मेराज अंसारी है. वीडियो कॉल पर छांगुर बाबा भी था. उन्होंने मेरा नाम जैनब रखा. सबा नाम की औरत को मेरी नकली मां बनाया था. तीन महीने तक मुझे बंधक रखा गया. वह फोन पर 2047 तक भारत को इस्लामिक मुल्क बनाने की बात करता था. उसके बड़े पापा पाकिस्तान में रहते हैं. मुझे वहां भेजने की बात भी करते थे.

Advertisement

Featured Video Of The Day
Changur Baba House Demolition: धर्मांतरण की कहानी NDTV पर पीड़िता की जुबानी | NDTV India
Topics mentioned in this article