अमेरिका के शुल्क लागू होने से पैदा चुनौतियों को अवसर में बदल देगी सरकार: नायडू

चंद्रबाबू नायडू ने यहां संवाददाताओं से कहा, ‘‘कुछ समस्याएं तो हमेशा रहेंगी ही. अब मुद्दा यह है कि हम सभी समस्याओं का अपने फायदे के लिए कैसे उपयोग करें. मुझे पूरा विश्वास है कि हमारे प्रधानमंत्री बहुत सक्षम हैं. वह संकट का लाभ उठाकर उसे अवसर में बदल देंगे.’’

विज्ञापन
Read Time: 1 min
नई दिल्ली:

आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री एन चंद्रबाबू नायडू ने मंगलवार को देश के नेतृत्व पर भरोसा जताते हुए कहा कि सरकार अमेरिका द्वारा शुल्क लगाए जाने से उत्पन्न चुनौतियों को रणनीतिक लाभ में बदल देगी.

चंद्रबाबू नायडू ने यहां संवाददाताओं से कहा, ‘‘कुछ समस्याएं तो हमेशा रहेंगी ही. अब मुद्दा यह है कि हम सभी समस्याओं का अपने फायदे के लिए कैसे उपयोग करें. मुझे पूरा विश्वास है कि हमारे प्रधानमंत्री बहुत सक्षम हैं. वह संकट का लाभ उठाकर उसे अवसर में बदल देंगे.''

मुख्यमंत्री की यह टिप्पणी अमेरिका द्वारा प्रमुख व्यापारिक साझेदारों पर शुल्क लगाने के फैसले के मद्देनजर आई है, जो भारत के लिए कूटनीतिक और आर्थिक चुनौती का संकेत है.

Featured Video Of The Day
Kullu Cloudburst: पैरों के नीचे खाई, ऊपर दरकता पहाड़... देखिए कैसे कट रही है Lag Valley में जिंदगी
Topics mentioned in this article