चनापोरा विधानसभा सीट से नेशनल कॉन्फ्रेंस उम्मीदवार मुश्ताक गुरुओ ने जीत दर्ज कर ली है. भले ही यह सीट जेपेएपी उम्मीदवार सैयद मोहम्मद अल्ताफ बुखारी के मैदान में उतरने के कारण सुर्खियों में आई थी लेकिन चनापोरा से वह जीत दर्ज कर पाने में नाकाम रहे. बता दें कि यह श्रीनगर के अंतर्गत आता है.
इस सीट पर 25 सितंबर को वोट डाले गए थे. सैयद मोहम्मद बुखारी के पिता मोहम्मद इकबाल बुखारी कद्दावर नेता माने जाते थे. वो पीपुल्स डेमोक्रेटिक फ्रंट (पीडीपी) के संस्थापक सदस्य थे. उन्होंने 1984 में फारूक अब्दुल्ला के नेतृत्व वाली नेशनल कॉन्फ्रेंस (नेकां) सरकार को गिराने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई थी.
स्कोर कार्ड
- कांग्रेस-एनसी गठबंधन - 51 सीटों परआगे
- बीजेपी - 29 सीटों पर आगे
- पीडीपी - 2
- अन्य - 8 सीटों पर आगे
जेकेएपी | आईएनडी | एनसी | रुझान |
सैयद मोहम्मद अल्ताफ बुखारी | जिब्रान डार | मुश्ताक गुरुओ | मुश्ताक गुरुओ आगे |
चनापोरा अपनी ऐतिहासिक मस्जिदों और तीर्थस्थलों के लिए जाना जाता है. प्रसिद्ध हजरतबल तीर्थस्थल भी इस क्षेत्र के करीब है. चनापोरा दूध गंगा के तट पर स्थित है.इस क्षेत्र में पर्यटन के लिए डल झील से हजरतबल तक नाव की सवारी बेहद प्रसिद्ध है.