सेंट्रल इंटेलिजेंस यूनिट को हरियाणा में बड़ी कामयाबी मिली है. एजेंसी ने 2.5 करोड़ रुपये मूल्य का 3030 किलोग्राम लाल चंदन जब्त किया है. रेड सैंडर्स, टेरोकार्पस सैंटालिनस, एक दुर्लभ स्थानिक प्रजाति है जो स्वाभाविक रूप से दक्षिण पूर्वी घाट रेंज में पाई जाती है, देश विरोधी तत्वों के द्वारा लगातार इसे ्निशाना बनाया जा रहा है. बताते चलें कि राजस्व खुफिया अधिकारियों ने निर्यात के लिए तैयार एक खेप से 11.70 करोड़ रुपये मूल्य का लाल चंदन जब्त किया था, जिसका वजन 14.63 मीट्रिक टन था. वित्त मंत्रालय ने सोमवार को यह जानकारी दी. राजस्व खुफिया निदेशालय (डीआरआई) के अधिकारियों को सूचना मिली थी कि एक ‘‘मिश्रित प्रसाधान'' घोषित की गयी निर्यात खेप में लाल चंदन छिपाकर रखा हुआ है, जिसकी देश से बाहर तस्करी की जानी थी.
इसके बाद ऑपरेशन ‘रक्त चंदन' शुरू किया गया था और संदिग्ध निर्यात खेप पर करीबी नजर रखी गयी थी राजस्व खुफिया निदेशालय ने एक बयान में कहा, ‘‘डीआरआई ने आईसीडी साबरमती में एक खेप से 14.63 मीट्रिक टन लाल चंदन बरामद किया, जिसकी अनुमानित कीमत अंतरराष्ट्रीय बाजार में 11.70 करोड़ रुपये है. इस खेप को संयुक्त अरब अमीरात के शारजाह में निर्यात किया जाना था.''