कोरोना के साउथ अफ्रीका में मिले नए वैरिएंट पर आया केंद्र सरकार का बयान

कोरोना के नए वैरिएंट ओमीक्रॉन को WHO ने तेजी से फैलने वाला बताया है. विश्व स्वास्थ्य संगठन (WHO) ने इस नए वैरियंट B.1.1.529 का नया नाम ओमीक्रॉन दिया है.

विज्ञापन
Read Time: 19 mins
नया वैरिएंट मिलने पर विश्व स्वास्थ्य संगठन ने की बैठक
नई दिल्ली:

साउथ अफ्रीका में कोरोना के नये वैरिएंट से विश्व स्वास्थ्य संगठन सहित अन्य देश काफी चिंतित दिखाई दे रहे हैं. विदेश मंत्रालय ने शुक्रवार को कहा कि इसको लेकर विश्व स्वास्थ्य संगठन (  WHO)ने शुक्रवार को बैठक की है. कोरोना के नए वैरिएंट ओमीक्रॉन को WHO ने तेजी से फैलने वाला बताया है. बता दें कि विश्व स्वास्थ्य संगठन (WHO) ने इस नए वैरियंट B.1.1.529 का नया नाम ओमीक्रॉन दिया है. WHO ने कहा कि कोरोना पर टेक्निकल एडवाइजरी ग्रुप की बैठक हुई, जिसमे कोरोना के नए वेरिएंट B.1.1.529 पर चर्चा हुई. इस मीटिंग में वेरिएंट को 'वेरिएंट ऑफ कंसर्न' घोषित करने की सलाह दी.

दुनिया के कई देशों में कोरोना का नया वेरिएंट सामने आया, सभी राज्यों को केंद्र ने दी सतर्क रहने की हिदायत

WHO ने कोरोना के दूसरे वेरिएंट की तरह ही इसे 'ओमिक्रॉन' नाम दिया. WHO ने कहा कि ये वेरियंट कई म्यूटेशन वाले हैं जिसमे से कई चिंता बढाने वाले हैं. WHO के मुताबिक इस वेरियंट से संक्रमण फिर से बढ़ सकता है.  कोरोना का ये नया वैरियंट B.1.1.529 साउथ अफ्रीका में पाया गया है. इसके बाद से भारत सरकार के स्वास्थ्य सचिव ने राज्यों को चिट्ठी लिखकर एलर्ट रहने और सघन जांच के लिए कहा है. इस संबंध में विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता अरिंदम बागची ने कहा है कि हमने अभी-अभी विश्व स्वास्थ्य संगठन की रिपोर्ट और ब्रीफिंग देखी है. दक्षिणी अफ्रीका में मिला नया वैरिएंट कोरोनावायरस के संबंध में एक डेवलपिंग स्टोरी है.  

Advertisement

देश में पिछले 24 घंटे में कोरोना के 10,549 नए मामले आए सामने, कर्नाटक में सबसे अधिक केस, 6 की मौत

Advertisement

वहीं अमेरिका कोरोना वायरस के नए वैरिएंट (B.1.1.529) के चलते दक्षिण अफ्रीका एवं सात अन्य अफ्रीकी देशों के गैर-अमेरिकी नागरिकों की यात्रा पर सोमवार से पाबंदी लगाएगा. अमेरिकी राष्ट्रपति ने ट्वीट करके लिखा है कि, "डब्ल्यूएचओ ने एक नए कोविड वैरिएंट की पहचान की है, जो दक्षिणी अफ्रीका से फैल रहा है. एहतियात के तौर पर जब तक हमारे पास अधिक जानकारी नहीं है, मैं दक्षिण अफ्रीका और सात अन्य देशों से हवाई यात्रा पर प्रतिबंध लगाने का आदेश दे रहा हूं."

Advertisement

कोरोना के नए वेरिएंट के खतरे के बीच महाराष्ट्र में कम टेस्टिंग से बढ़ी चिंता

Featured Video Of The Day
Maharashtra Election 2024: Maratha Vote किसके साथ? | Manoj Jarange | NDTV Election Cafe