केंद्र ने नीति आयोग का किया पुनर्गठन, BJP समेत NDA के सहयोगी दलों के मंत्रियों को भी दी जगह

केंद्र सरकार ने नीति आयोग के पुनर्गठन में भाजपा के साथ ही सहयोगी दलों के मंत्रियों को भी जगह दी है.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
नई दिल्‍ली:

केंद्र सरकार ने नीति आयोग (NITI Aayog) का पुनर्गठन किया है. जिसके बाद आयोग में भाजपा और उसके सहयोगी दलों के वरिष्‍ठ मंत्रियों को भी जगह मिली है. इसमें कृषि और ग्रामीण विकास मंत्री शिवराज सिंह चौहान (Shivraj Singh Chouhan) को पदेन सदस्य के रूप में शामिल किया गया है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) नीति आयोग के अध्‍यक्ष हैं, वहीं सुमन के बेरी नीति आयोग के उपाध्‍यक्ष हैं. आयोग के उपाध्यक्ष और पूर्णकालिक सदस्यों में कोई बदलाव नहीं किया गया है. इसके पूर्णकालिक सदस्‍यों में डॉ वीके सारस्वत, प्रोफेसर रमेश चंद्र, डॉ. वीके पॉल और अरविंद वीरमानी शामिल हैं. 

मंत्रिमंडल सचिवालय की तरफ से जारी अधिसूचना के अनुसार, सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी के अलावा भारी उद्योग और इस्पात मंत्री एच डी कुमारस्वामी और सूक्ष्म, लघु एवं मझोले उद्यम (एमएसएमई) मंत्री जीतन राम मांझी आयोग में विशेष आमंत्रित सदस्य के रूप में शामिल किये गये हैं. 

ये हैं नीति आयोग के पदेन सदस्‍य 

इसके पदेन सदस्‍यों में रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, गृह मंत्री अमित शाह, वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण और कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान हैं. 

Advertisement

विशेष आमंत्रित सदस्‍यों में गडकरी और जेपी नड्डा 

विशेष आमंत्रित सदस्‍यों में सड़क परिवहन मंत्री नितिन गडकरी, स्वास्थ्य मंत्री जेपी नड्डा, भारी उद्योग मंत्री एच डी कुमारस्वामी, एमएसएमई मंत्री जीतन राम मांझी, पंचायती राज मंत्री ललन सिंह, सामाजिक न्याय मंत्री वीरेंद्र कुमार, नागरिक उड्डयन मंत्री के राममोहन नायडू, आदिवासी मामलों के मंत्री जुएल ओराम, महिला एवं बाल कल्याण मंत्री अन्नपूर्णा देवी, खाद्य प्रसंस्करण मंत्री चिराग पासवान और राज्य मंत्री स्वतंत्र प्रभार राव इंद्रजीत सिंह को शामिल किया गया है. 

Advertisement

ये भी पढ़ें :

* हिमाचल के सीएम सुखविंदर सिंह सुक्खू ने PM मोदी से की मुलाकात, लंबित विकास योजनाओं पर हुई चर्चा
* कांग्रेस ने पिछड़ों का आरक्षण छीनकर मुसलमानों को दे दिया, एक-एक पाई का हिसाब लेकर आया हूं : हरियाणा में बोले अमित शाह
* सितंबर में संयुक्त राष्ट्र महासभा की बैठक को पीएम मोदी करेंगे संबोधित

Advertisement
Featured Video Of The Day
Hush Money Case में Donald Trump की बढ़ती मुश्किलें| Delhi में गरमाता Arvind Kejriwal के घर का मुद्दा
Topics mentioned in this article