केंद्र ने ओडिशा सरकार से कटक में हाथी के शिकार पर मांगी रिपोर्ट (प्रतीकात्मक फोटो)
 
                                                                                                
                                          
                                        
                                            
                                                                                        कटक: 
                                                                                                                                                                                                                                                                                                                                                                                                                                                                                                                                  
                                    
                                                                                                                    
                                            
                                            
                                            
                                            
                                            
                                            
                                            
                                                                                
                                        
                                        ओडिशा के कटक जिले में कथित रूप से शिकारियों द्वारा एक युवा हाथी का शिकार किए जाने की घटना पर संज्ञान लेते हुए केंद्र ने बुधवार को राज्य सरकार से कार्रवाई रिपोर्ट तलब की. साथ घटना के लिए जिम्मेदार लोगों के खिलाफ सख्त कार्रवाई का सुझाव भी दिया.
केंद्रीय पर्यावरण, वन और जलवायु परिवर्तन मंत्री भूपेंद्र यादव ने राज्य सरकार से कहा है कि गोली मारकर हाथी का शिकार करने वाले शिकारियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाए. भूपेंद्र यादव ने बताया कि वन्य जीव संरक्षण अधिनियम के तहत हाथी को सबसे ज्यादा सुरक्षा दी गई है.
उन्होंने ट्वीट किया, 'मंत्रालय ने इस घटना का संज्ञान लिया है. हमारी वन्यजीव विरासत की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए और शिकारियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई के लिए मामले को राज्य सरकार के समक्ष उठाया गया है.'
 
Featured Video Of The Day
														                                                        CM Yogi Bihar Rally: Mohiuddinagar रैली में योगी का बड़ा बयान, कहा- महागठबंधन ने नौकरी पर डकैती डाली
                                                    













