दिल्ली: शख्स पर तीन लोगों ने चाकू से किया हमला, CCTV फुटेज आया सामने, जांच में जुटी पुलिस

दिल्ली पुलिस उपायुक्त (उत्तर पश्चिम) जितेंद्र मीणा ने कहा कि उन्हें अभी तक इस बारे में कोई औपचारिक शिकायत नहीं मिली है.हम पीड़ित की पहचान करने की प्रक्रिया में जुटे हुए हैं.

विज्ञापन
Read Time: 10 mins
Delhi Police (फाइल फोटो)
नई दिल्ली:

दिल्ली में एक हैरान करने वाला मामला सामने आया है, जो आदर्श नगर का बताया जा रहा है. इस वीडियो में दिख रहा है कि कुछ लड़के एक युवक को दौड़ा दौड़कर पीट रहे हैं. वीडियो में देखा गया कि तीन शख्स ने मिलकर एक व्यक्ति पर चाकू से ताबड़तोड़ हमले किए. इतना ही नहीं, उसपर ईंट-पत्थर से भी हमला किया गया. यह पूरी घटना सीसीटीवी में कैद हो गई. घटना का सीसीटीवी फुटेज अब सामने आया है.

सीसीटीवी फुटेज सामने आने के बाद जांच शुरू
दिल्ली पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज सामने आने के बाद जांच शुरू कर दी है. यह जानकारी अधिकारियों ने शुक्रवार को दी. वीडियो में उत्तर पश्चिमी दिल्ली के आदर्श नगर इलाके में तीन व्यक्ति एक व्यक्ति पर कथित तौर पर चाकू से हमला करते और उसे ईंट से मारते दिख रहे हैं. 

ठीक उसी समय पास के एक स्कूल से बच्चे निकलते हुए सब देख रहे हैं. अन्य बहुत सारे लोग भी सड़क पर हैं लेकिन कोई भी इन हमलावरों को रोकने की कोशिश करते हुए नजर नही आ रहे हैं.

पीटने के बाद शख्स पर चाकू और ईंट से हमला
सीसीटीवी फुटेज में तीन लोग ब्लैक शर्ट और डेनिम पहने एक व्यक्ति का पीछा करते हुए दिख रहे हैं, जिनमें से एक के हाथ में चाकू है.कई मीटर तक भागने के बाद वह व्यक्ति जमीन पर गिर गया और उसका पीछा कर रहे तीनों ने उसे पीटना शुरू कर दिया. इस बीच उनमें से एक ने उसे चाकू मारने की कोशिश की और दूसरे को उस पर ईंट-पत्थर फेंकते देखा गया.

जिस शख्स पर हमला किया गया था, वह अस्पताल में भर्ती है. उसका इलाज चल रहा है.

पीड़ित की पहचान करने की प्रक्रिया में जुटी पुलिस
दिल्ली पुलिस उपायुक्त (उत्तर पश्चिम) जितेंद्र मीणा ने कहा कि उन्हें अभी तक इस बारे में कोई औपचारिक शिकायत नहीं मिली है. उन्होंने कहा, 'हमने मामले की जांच शुरू कर दी है. हम पीड़ित की पहचान करने की प्रक्रिया में जुटे हुए हैं.''

Advertisement

सीपी नॉर्थ वेस्ट के मुताबिक पीड़ित परिवार की तरफ से कुछ शिकायत पुलिस को मिलेगी, तो पुलिस इस मामले में जरूर लीगल एक्शन लेगी.

Featured Video Of The Day
Shri Krishna Janmabhoomi Case पर Supreme Court ने कहा- Survey पर अंतरिम रोक रहेगी जारी |Shahi Eidgah
Topics mentioned in this article