CBSE 10वीं, 12वीं की परीक्षाओं पर फैसले को लेकर कांग्रेस ने कहा - बढ़िया काम किया, मोदी जी...

सरकार ने सीबीएसई दसवीं की परीक्षा रद्द करने और 12वीं की परीक्षाएं स्थगित करने का फैसला किया है.

विज्ञापन
Read Time: 24 mins
प्रतीकात्मक तस्वीर.
नई दिल्ली:

देश में कोरोना की मौजूदा हालात के बीच परीक्षाओं पर लगातार सरकार पर हमलावर रही कांग्रेस पार्टी ने केंद्र सरकार के फैसले पर प्रतिक्रिया दी है. सरकार ने सीबीएसई दसवीं की परीक्षा रद्द करने और 12वीं की परीक्षाएं स्थगित करने का फैसला किया है. इस पर कांग्रेस ने कहा है, 'बढ़िया काम किया, मोदी जी, राहुल गांधी तथा प्रियंका गांधी के ठोस सुझाव को सुना. कांग्रेस पार्टी देश में सुधार के लिए काम करती ही रहेगी. यह हमारा लोकतांत्रिक कर्तव्य है कि हमारे लोगों की बेहतरी के लिए मिलकर काम करें. यह देखकर अच्छा लगा कि भारतीय जनता पार्टी ने आखिरकार देश को अहम से ऊपर रखा.'

बता दें, केंद्र सरकार ने कोविड-19 के बढ़ते मामलों के मद्देनजर सीबीएसई की 10वीं की परीक्षा रद्द कर दी है जबकि 12वीं की परीक्षा स्थगित करने का फैसला किया है. पीएम मोदी के नेतृत्व में और केंद्रीय शिक्षा मंत्री रमेश पोखरियाल निशंक, केंद्रीय शिक्षा सचिव तथा अन्य शीर्ष अधिकारियों की मौजूदगी में बुधवार को हुई एक बैठक में यह फैसला लिया गया.

सरकार के फैसले के बाद प्रियंका गांधी ट्वीट करते हुए लिखा है, 'खुशी है कि सरकार ने आखिरकार 10वीं कक्षा की परीक्षाएं रद्द कर दी हैं, हालांकि, उसे कक्षा 12वीं को लेकर भी आखिरी फैसला लेना होगा. जून तक बच्चों को दबाव में रखने का कोई तुक नहीं बनता है. यह न्यायसंगत नहीं है. मैं सरकार से आग्रह करती हूं कि वो 12वीं की परीक्षाओं पर भी अभी फैसला लें.'

Advertisement
Advertisement

दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने भी पीएम मोदी सरकार के फैसला पर ट्वीट किया है, 'बोर्ड परीक्षा रद्द किया जाना छात्रों और माता पिता के लिए बड़ी राहत है.'

Advertisement

कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी, पार्टी महासचिव प्रियंका गांधी वाद्रा, दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल सहित कई नेताओं ने कोरोना वायरस संक्रमण के बढ़ते खतरों के मद्देनजर सीबीएसई परीक्षाओं को रद्द करने की मांग की थी.

Advertisement

बुधवार सुबह ही कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा ने सरकार से आग्रह किया था कि देश में कोरोना वायरस संक्रमण की स्थिति को देखते हुए केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (सीबीएसई) की 10वीं और 12वीं कक्षा की परीक्षाओं को रद्द कर देना चाहिए.

उन्होंने ट्वीट किया था, ‘मैंने पिछले दिनों से सीबीएसई के कई छात्र-छात्राओं की बात सुनी है. कोरोना की दूसरी लहर की भयावह स्थिति में कोई चर्चा बच्चों के स्वास्थ्य व सुरक्षा पर चर्चा के बिना अधूरी है. प्रधानमंत्री जी, शिक्षामंत्री जी, छात्र-छात्राओं के मन की बात सुनो. जिद्द छोड़ो और परीक्षाओं को रद्द करो.'

एक दिन में कोरोना के रिकॉर्ड मामले, 24 घंटों में 1.84 लाख से ज्यादा संक्रमित

Featured Video Of The Day
The Sabarmati Report देखने पहुंचे CM Yogi Adityanath, Vikrant Massey और Raashii Khanna रहे मौजूद
Topics mentioned in this article