CBSE के 10वीं क्लास के परीक्षा परिणाम आज 12 बजे घोषित किए जाएंगे

CBSE Class 10th Results: आखिरकार CBSE आज 10वीं की बोर्ड परीक्षा के रिजल्ट की घोषणा करेगा.

विज्ञापन
Read Time: 5 mins
CBSE के 10वीं क्लास के परीक्षा परिणाम आज 12 बजे घोषित किए जाएंगे
नई दिल्ली:

केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (सीबीएसई) आज सीबीएसई 10वीं का रिजल्ट 2021 घोषित करेगा.  रिजल्ट दोपहर 12 बजे जारी किए जाएंगे.  जिन उम्मीदवारों ने कक्षा 10 के लिए खुद को पंजीकृत किया है, वे अपना परिणाम सीबीएसई की आधिकारिक साइट cbseresults.nic.in के माध्यम से देख सकते हैं.

CBSE 10th Results: 10वीं का रिजल्ट cbse.gov.in और cbse.nic.in पर भी चेक किया जा सकता है। इनके अलावा, सभी पंजीकृत उम्मीदवारों के लिए IVS, SMS, डिजिलॉकर और उमंग ऐप पर भी परिणाम उपलब्ध होंगे. उम्मीदवार सीबीएसई डिजिलॉकर वेबसाइट, digilocker.gov.in पर भी लॉग इन कर सकेंगे और अपने सीबीएसई परिणाम अंक पत्र और प्रमाण पत्र तक पहुंच सकेंगे.

जो लोग मूल्यांकन पद्धति से खुश नहीं हैं, वे एक फिजिकल परीक्षा दे सकते हैं, जो COVID-19 की स्थिति में सुधार होने पर इस परीक्षा का आयोजन किया जाएगा.

सीबीएसई कक्षा 10 मूल्यांकन मानदंड के अनुसार, आंतरिक मूल्यांकन, आवधिक परीक्षण, अर्ध-वार्षिक या मध्य-अवधि परीक्षा और प्री-बोर्ड परीक्षाओं में छात्रों के प्रदर्शन का उपयोग करके अंक प्रदान किए जाएंगे.

CBSE Class 10 Result: जानें- कैसे करना है चेक

स्टेप 1- सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट  cbseresults.nic.in और  cbse.nic.in पर जाएं.

स्टेप 2- "CBSE Board results for class 10th" लिंक पर क्लिक करें.

स्टेप 3- मांगी गई जानकारी भरें.

स्टेप 4-  रिजल्ट आपके सामने होगा.

स्टेप 5- इसे डाउनलोड कर लें.

स्टेप 6- भविष्य के लिए प्रिंटआउट लेना न भूलें.

Featured Video Of The Day
Saif Ali Khan Attack News: अस्पताल से घर लौटे सैफ, 5 दिन बाद घर वापसी, सुरक्षा बढ़ी