डीएचएफएल-यस बैंक मामले में CBI ने कारोबारी अविनाश भोसले को गिरफ्तार किया

अविनाश भोसले पुणे के बिजनेसमैन हैं. प्रवर्तन निदेशालय (ED) भी उनसे पूछताछ कर चुका है.

Advertisement
Read Time: 14 mins

नई दिल्‍ली:

केंद्रीय जांच ब्‍यूरो (CBI) ने DHFL केस में अविनाश भोसले को गिरफ्तार किया है. सीबीआई ने लंबी पूछताछ के बाद भोसले को गिरफ्तार किया है. भोसले पुणे के बिजनेसमैन हैं. प्रवर्तन निदेशालय (ED) भी उनसे पूछताछ कर चुका है. दरअसल, डीएचएफएल-यस बैंक भ्रष्टाचार मामले (DHFL-Yes Bank Case) में सीबीआई ने मुंबई और पुणे में अश्विनी भोसले, शाहिद बलवा और विनोद गोयनका समेत कुछ चर्चित बिल्डरों से संबंधित 8 परिसरों पर अप्रैल में रेड्स की थी. CBI सूत्रों के मुताबिक, जांच एजेंसी को अंदेशा है कि यस बैंक-डीएचएफएल लोन मामले में शामिल अवैध धन को खपाने के लिए इन कंपनियों का इस्तेमाल किया गया था. 

जांच  एजेंसी की प्राथमिकी (PE)के मुताबिक,  यह घोटाला 2018 में अप्रैल से जून के बीच शुरू हुआ जब यस बैंक ने डीएचएफएल के बॉन्ड में 3,700 करोड़ रुपये का निवेश किया. इसके बदले में वधावन ने कथित तौर पर कपूर और उनके परिजनों को 600 करोड़ रुपये की रिश्वत दी. यह राशि डीओआईटी अर्बन वेंचर्स (इंडिया) प्रा.लि. को कर्ज के रूप में दी गई. इसमें कहा गया है कि कपूर की बेटियों- रोशनी, राधा और राखी की डीओआईटी में 100 फीसदी हिस्सेदारी है.

- ये भी पढ़ें -

* कैदी नंबर 241383 नवजोत सिद्धू पटियाला जेल में करेंगे क्लर्क का काम, इतना होगा वेतन
* WATCH: दिल्ली के नए LG के शपथग्रहण समारोह से नाराज़ होकर बीच में लौटे हर्षवर्धन
* "बोगस आरोप"- चाइनीज वीजा स्कैम मामले में CBI की पूछताछ से पहले बोले कार्ति चिदंबरम

Advertisement

जयंत चौधरी ही जाएंगे राज्‍यसभा, SP और RLD के होंगे संयुक्‍त उम्‍मीदवार

Advertisement
Topics mentioned in this article