तमिलनाडु विधानसभा चुनाव 2021 के लिए एक ही चरण में मंगलवार, 6 अप्रैल को होने जा रहे मतदान से पहले राज्यभर में कुल मिलाकर 428 करोड़ रुपये मूल्य की नकदी और सोना-चांदी ज़ब्त किए गए हैं.
चुनाव आयोग द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार, ज़ब्त किए गए इस सामान में 225.5 करोड़ रुपये की नकदी तथा 176.11 करोड़ रुपये मूल्य की सोना-चांदी शामिल हैं.
ये छापे राज्य के विभिन्न स्थानों पर पिछले कुछ हफ्तों में मारे गए थे. राज्य की राजधानी चेन्नई में भी कुछ स्थानों पर नकदी तथा सोना-चांदी बरामद हुए. छापों के दौरान शराब भी बरामद हुई.
रात तथा तड़के के समय गश्त बढ़ा दी गई थी, जिसकी वजह से पिछले 24 घंटों के दौरान भारी मात्रा में ज़ब्तियां हुईं. चुनाव आयोग के मुताबिक, रानीपेट जिले में 91.56 लाख रुपये, चेन्नई की थाउज़ैन्ड लाइट्स विधानसभा सीट से 1.23 करोड़ रुपये तथा सलेम के वीरापंडी में 1.15 करोड़ रुपये की ज़ब्ती की गई.
चुनाव आयोग की विज्ञप्ति के अनुसार, "चुनाव (मतदान) से 72 घंटे पहले का वक्त खर्च के लिहाज़ से काफी संवेदनशील होता है... इसलिए CAPF (सेंट्रल आर्म्ड पुलिस फोर्सेज़) के साथ मिलकर 24 घंटे निगरानी रखी गई..."