उत्तर प्रदेश: भगवान शिव के खिलाफ अभद्र टिप्पणी करने पर सपा MLC के खिलाफ केस दर्ज

बजरंग दल के नेताओं ने शिकायत दर्ज कराते हुए आरोप लगाया कि लाल बिहारी यादव ने हिंदू भावनाओं को ठेस पहुंचाई है.

विज्ञापन
Read Time: 5 mins
यह नया विवाद चल रहे ज्ञानवापी विवाद के बीच आया है.
मुरादाबाद:

उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) में समाजवादी पार्टी (Samajwadi Party) के नेता और विधान परिषद सदस्य (MLC) लाल बिहारी यादव (Lal Bihari Yadav) के खिलाफ मुरादाबाद के कंठ थाने में भगवान शिव पर कथित रूप से अभद्र टिप्पणी करने का मामला दर्ज किया गया है. बजरंग दल के कार्यकर्ताओं द्वारा सपा नेता की टिप्पणी के बारे में शिकायत करने के बाद मामला दर्ज किया गया है.

यादव पर भारतीय दंड विधान संहिता (IPC) की धारा 153ए और 153बी के तहत मामला दर्ज किया गया है. आरोप है कि एक कथित वीडियो में MLC यादव ने शिवलिंग और भगवान शिव के खिलाफ अभद्र टिप्पणी की है.

"जिहादी, आतंकवादी": यूपी के गांव में फकीरों को धमकाते दिखे कुछ लोग, एक आरोपी गिरफ्तार

बजरंग दल के नेताओं ने शिकायत दर्ज कराते हुए आरोप लगाया कि लाल बिहारी यादव ने हिंदू भावनाओं को ठेस पहुंचाई है.

समाजवादी पार्टी के विधान परिषद उम्मीदवारों की सूची से निराश सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी

यह नया विवाद चल रहे ज्ञानवापी विवाद के बीच आया है, जहां हिंदू पक्ष ने दावा किया था कि सर्वेक्षण के दौरान मस्जिद के परिसर के भीतर एक 'शिवलिंग' मिला है. इसी तरह की एक घटना में, भाजपा नेता नूपुर शर्मा को एक टीवी शो के दौरान कथित विवादास्पद धार्मिक टिप्पणी करने के बाद पार्टी से निलंबित कर दिया गया था.

Featured Video Of The Day
Gadgets 360 with Tech Guruji: क्या आप दुनिया के पानी से चलने वाले कंप्यूटर के बारे में जानते हैं?
Topics mentioned in this article