जीभ और हाथ काटने के लिए इनाम घोषित करने पर लोकसभा चुनाव के उम्मीदवार पर केस दर्ज

Lok Sabha Elections 2024: उत्तर प्रदेश की फतेहपुर सीकरी लोकसभा सीट पर पार्टी के प्रत्याशी होतम सिंह निषाद ने राष्ट्रीय शोषित समाज पार्टी के अध्यक्ष स्वामी प्रसाद मौर्य के साथ कथित अभद्रता करने वालों के हाथ और जीभ काटकर लाने वालों को 11-11 लाख रुपये का इनाम देने की घोषणा की

Advertisement
Read Time: 2 mins
आगरा:

Lok Sabha Elections 2024: राष्ट्रीय शोषित समाज पार्टी के अध्यक्ष स्वामी प्रसाद मौर्य (Swami Prasad Maurya) के साथ कथित अभद्रता करने वालों के हाथ और जीभ काट कर लाने वालों को 11-11 लाख रुपये का इनाम घोषित करने पर फतेहपुर सीकरी लोकसभा सीट पर पार्टी के प्रत्याशी होतम सिंह निषाद (Hotam Singh Nishad) के खिलाफ पुलिस ने मामला दर्ज किया है. पुलिस ने बताया कि अखिल भारत हिंदू महासभा के राष्ट्रीय प्रवक्ता संजय जाट की शिकायत पर सदर थाने में मंगलवार को देर रात निषाद के खिलाफ मामला दर्ज किया गया.

पुलिस ने बताया कि निषाद ने पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष स्वामी प्रसाद मौर्य की ओर कथित रूप से जूता उछालने वाले का हाथ काटने पर 11 लाख रुपये जबकि उनके काफिले को कथित रूप से काले झंडे दिखाकर स्याही फेंकने वाले की जीभ काटने पर 11 लाख रुपये के इनाम का ऐलान किया था.

उन्होंने बताया कि सोशल मीडिया पर निषाद का वीडियो वायरल होने पर अखिल भारत हिंदू महासभा और योगी यूथ बिग्रेड ने विरोध प्रदर्शन किया. उन्होंने जिलाधिकारी निवास पर भी विरोध प्रदर्शन करने की चेतावनी दी थी.

सूत्रों ने बताया कि हाल ही में अखिल भारत हिंदू महासभा के पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं ने स्वामी प्रसाद मौर्य के काफिले को रोककर हंगामा किया, काले झंडे दिखाये और स्याही भी फेंकी. इससे पहले, एक जनसभा में योगी यूथ बिग्रेड के महानगर अध्यक्ष धर्मेंद्र धाकड़ ने मौर्य की तरफ कथित रूप से जूता उछाला था.

यह भी पढ़ें -

आगरा में रैली के दौरान पूर्व मंत्री स्वामी प्रसाद मौर्य पर फेंका जूता, आरोपी गिरफ्तार