यस बैंक में 200 करोड़ रूपये की कथित ऋण धोखाधड़ी को लेकर HDIL प्रवर्तकों-वधावन पर केस दर्ज

केंद्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) ने यस बैंक में मैक स्टार की संलिप्तता वाली 200 करोड़ रूपये की कथित ऋण धोखाखड़ी के मामले में एचडीआईएल के प्रवर्तकों--सारंग वधावन और राकेश वधावन, अन्य निदेशकों तथा लेखा परीक्षकों पर मामला दर्ज किया.

विज्ञापन
Read Time: 5 mins
HDIL प्रवर्तकों-वधावन पर केस दर्ज - फाइल फोटो

केंद्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) ने यस बैंक में मैक स्टार की संलिप्तता वाली 200 करोड़ रूपये की कथित ऋण धोखाखड़ी के मामले में एचडीआईएल के प्रवर्तकों--सारंग वधावन और राकेश वधावन, अन्य निदेशकों तथा लेखा परीक्षकों पर मामला दर्ज किया. अधिकारियों ने यह जानकारी दी. अधिकारियों के अनुसार मामला दर्ज करने के बाद सीबीआई ने मुम्बई में राकेश वधावन और उनके बेटे के निवास की तलाशी ली.

सुप्रीम कोर्ट ने वधावन भाइयों को जमानत के बॉम्बे हाई कोर्ट के आदेश पर रोक लगाई

अधिकारियों के मुताबिक एचडीआईएल के दो कार्यालयों समेत मुम्बई में नौ अन्य परिसरों की भी तलाशी ली गयी. आरोप है कि यस बैंक ने मैक स्टार को ऋण दिया था जिसमें एचडीआईएल छोटा हिस्सेदार है.

महाराष्ट्र के गृहमंत्री ने सीबीआई से वधावन बंधुओं को हिरासत में लेने का किया अनुरोध

यह आरोप भी है कि मैक स्टार को बैंक से जो ऋण मिला वह राशि एचडीआईएल ग्रुप कंपनियों के खाते में अंतरित कर दी गयी ताकि बैंक के उसके ऋण के चुकाया जा सके. सांरग वधावन ने इस लेन-देन में किसी भी गड़बड़ी से कथित रूप से इनकार किया है.

Featured Video Of The Day
Maharashtra Violence: महाराष्ट्र के Washim में दो गुटों के बीच हिंसक झड़प हो गई | NDTV India
Topics mentioned in this article