सट्टेबाजी ऐप का 'प्रचार' करने पर 11 यूट्यूबर्स, सोशल मीडिया ‘इंफ्लुएंसर’ के खिलाफ मामला दर्ज

11 ‘यूट्यूबर्स’ और सोशल मीडिया ‘इंफ्लुएंसर’ के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई गई थी कि कथित तौर पर ऑनलाइन सट्टेबाजी एप्लीकेशन का प्रचार किया है, जिसके बाद इनके खिलाफ मामला दर्ज किया गया.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
पंजागुट्टा पुलिस थाने में मामला हुआ है दर्ज
हैदराबाद:

सोशल मीडिया मंचों पर सट्टेबाजी के ऐप को बढ़ावा देने के आरोप में 11 ‘यूट्यूबर्स' और सोशल मीडिया ‘इंफ्लुएंसर' के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है. पुलिस ने बताया कि पंजागुट्टा पुलिस थाने में भारतीय न्याय संहिता (बीएनएस), ‘गेमिंग एक्ट' और सूचना प्रौद्योगिकी अधिनियम की संबंधित धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया है.

पुलिस ने बताया कि 11 ‘यूट्यूबर्स' और सोशल मीडिया ‘इंफ्लुएंसर' के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई गई थी कि कथित तौर पर ऑनलाइन सट्टेबाजी एप्लीकेशन का प्रचार किया है, जिसके बाद इनके खिलाफ मामला दर्ज किया गया. पुलिस के एक अधिकारी ने कहा, ‘हम उन्हें बुलाकर पूछताछ करेंगे.' उन्होंने बताया कि मामले की जांच जारी है.

‘यूट्यूबर' आम तौर पर ऐसे लोगों को कहा जाता है जो अपने वीडियो या कंटेट बनाकर सोशल मीडिया मंच यूट्यूब पर अपलोड करते हैं. वहीं इन्फ़्लुएंसर उन लोगों को कहा जाता है जिनके सोशल मीडिया पर बड़ी संख्या में फ़ॉलोअर होते हैं. वह अपने क्षेत्र में विशेषज्ञ होते हैं और लोगों की राय पर असर डालते हैं. ऐसे में अगर ये लोग अपने सोशल मीडिया अकाउंटस पर किसी गैरकानूनी चीज का प्रचार करते हैं, तो इसका असर काफी बड़े स्‍तर पर देखने को मिलता है. 

Advertisement
Featured Video Of The Day
Nagpur Violence: एक ट्रक भरके पत्थर बरामद... क्या पहले से थी हिंसा की तैयारी?| Aurangzeb Tomb | NDTV
Topics mentioned in this article