गुरुग्राम-सोहना हाइवे पर पिलर से टकराकर हुआ कार का भीषण एक्सीडेंट, 2 लोगों की मौत 3 घायल

इस हादसे में के.आर मंगलम यूनिवर्सिटी के बीए प्रथम ईयर के छात्र कार चालक अक्षित लोहिया और दक्ष लोहिया की मौके पर ही मौत हो गई. वहीं तीसरा छात्र ध्रुव यादव गंभीर रूप से घायल हो गया है.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
(प्रतीकात्मक तस्वीर)
गुरुग्राम:

सोहना-गुरुग्राम सड़क मार्ग पर स्थित अलीपुर गांव के पास एक तेज रफ्तार कार के एक्सीडेंट में दो छात्रों की मौत हो गई जबकि तीन लोग घायल हो गए. जानकारी के मुताबिक घिटोरनी निवासी 18 वर्षीय अधित सोहना रोड पर स्थित केआर मंगलम यूनिवर्सिटी में बीए फर्स्ट ईयर का छात्र है. वह सुबह अपने से कार ड्राइव करते हुए अपने दो दोस्तों के साथ यूनिवर्सिटी जा रहा था लेकिन अलीपुर गांव के पास कार अनबैलेंस होकर डिवाइडर से टकरा गई. कार की स्पीड अधिक होने की वजह से कार पलट गई और सड़क के दूसरी ओर चल रहे वाहनों पर जा गिरी.

बता दें कि इस हादसे में के.आर मंगलम यूनिवर्सिटी के बीए प्रथम ईयर के छात्र कार चालक अक्षित लोहिया और दक्ष लोहिया की मौके पर ही मौत हो गई. वहीं तीसरा छात्र ध्रुव यादव गंभीर रूप से घायल हो गया है. घायल छात्र भी बीए फर्स्ट ईयर का स्टूडेंट बताया जा रहा है.

इसके अलावा ईश्वर और मोहित नामक सोहना से गुरुग्राम ड्यूटी के लिए जा रहे थे जिनको भी दुर्घटनाग्रस्त तेज रफ्तार कार ने अपनी चपेट में लिया है ओर कार की चपेट में आने से गंभीर रूप से घायल हो गए. मामले की सूचना पाकर मौके पर पहुंची भोंडसी थाना पुलिस ने घायलों को उपचार के लिए सोहना नागरिक हस्पताल में दाखिल कराया. जहां से उनकी गंभीर हालत को देखते हुए उन्हें गुरुग्राम के लिए रेफर कर दिया गया.

Advertisement

बता दें कि फिलहाल इस मामले में भोंडसी थाना पुलिस ने दोनों मृतक छात्रों के शवों को कब्जे में लेते हुए पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. वहीं सभी के परिजनों को सूचना दे दी गई है जिनके परिजनों के आने के बाद पुलिस द्वारा शवो का पोस्टमार्टम कराया जाएगा.

Advertisement
Featured Video Of The Day
2006 Mumbai Local Train Blast Case पर बोले Ramdas Athawale आरोपियों को फांसी की सजा होनी चाहिए: