गर्म खाना परोसने को लेकर हुए विवाद के बाद निजी चैनल के कैमरामैन की पीट-पीटकर हत्या

पुलिस ने इस घटना को लेकर मामला दर्ज किया है. साथ ही पूरे मामले की जांच भी शुरू कर दी गई है. घटना की जानकारी मिलने के बाद पुलिस ने अभी तक इस मामले में आधा दर्जन से अधिक संदिग्धों को हिरासत में भी लिया है. 

विज्ञापन
Read Time: 5 mins
नई दिल्ली:

शादी समारोह के दौरान गर्म खाना परोसने को लेकर हुए मामलू विवाद के बाद एक कैमरामैन की कथित तौर पर पीट-पीटकर हत्या करने मामला सामने आया है. घटना उत्तर प्रदेश के कानपुर जिले की बताई जा रही है. पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार जिस कैमरामैन की पीट-पीटकर हत्या की गई है उसकी पहचान 39 वर्षीय स्वतंत्र कुशवाहा के रूप में की गई है. पुलिस ने फिलहाल मृतक के शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है.

पुलिस ने इस घटना को लेकर मामला दर्ज किया है. साथ ही पूरे मामले की जांच भी शुरू कर दी गई है. घटना की जानकारी मिलने के बाद पुलिस ने अभी तक इस मामले में आधा दर्जन से अधिक संदिग्धों को हिरासत में भी लिया है. 

मामले की जांच में जुटे पुलिस अधिकारियों ने बताया कि अभी तक की जांच में पता चला है कि बिल्हौर थाना क्षेत्र के रहमतपुर गांव में एक शादी समारोह के दौरान कैटरिंग स्टाफ से कहासुनी के बाद एक निजी समाचार चैनल के युवा कैमरामैन की कथित तौर पर हत्या कर दी.

बिल्हौर के प्रभारी निरीक्षक सुरेंद्र सिंह ने सोमवार की रात हुई घटना के बारे में बताया कि कैटरिंग स्टाफ ने कुशवाहा के साथ मारपीट की जिससे वह जमीन पर गिर गया और उसके सिर में चोटें आई. इसके बाद कुशवाहा को लाला लाजपत राय (एलएलआर) अस्पताल ले जाया गया, जहां उसे मृत घोषित कर दिया गया.

Featured Video Of The Day
Union Budget 2025: कृषि क्षेत्र पर है सरकार का फोकस , क्या किसानों पर बड़ा एलान करेगी सरकार?