इतने चमकीले कद्दू... अपने खेत में उगाई सब्जियां देख खुश हुए शिवराज, बोले- मेहनत रंग लाई

शिवराज सिंह चौहान मध्य प्रदेश के विदिशा पहुंचे थे, जहां उनके खेतों में मौसमी सब्जियों की बढ़िया फसल हो रही है. इतनी बढ़िया सब्जियां देखकर वह बहुत खुश हुए.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
खेत में बढ़िया फसल देख खुश हुए शिवराज सिंह चौहान.
विदिशा:

केंद्रीय मंत्री और मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान विदिशा में अपने खेतों में हो रही फसल देखने पहुंचे. खेतों में पहुंचते ही लहलहाती फसल देख उनका मन खुशी से झूम उठा. शिवराज ने कहा कि एक किसान के लिए उसकी फसल ही जिंदगी होती है. वह भी एक किसान हैं.

इतनी अच्छी फसल देखकर उनका मन आनंद से भर गया है. फसल बहुत अच्छी हुई है और पौधों का स्वास्थ्य भी अच्छा है. इसके साथ ही उन्होंने कुछ सब्जियां हाथों में लेकर भी देखीं. शिवराज सिंह ने कहा कि ऐसी फसल देखकर ऐसा लगता है कि मेहनत सफल हो गई.

(अपने खेतों में फसल देखते शिवराज सिंह चौहान)

उन्होंने बताया कि अपने खेत में उन्होंने कद्दू की फसल भी लगाई थी. बहुत ही सुंदर और चमकीले कद्दू उग रहे हैं. इसकी सब्जी खाने में बहुत ही स्वादिष्ट लगती है. अब ये कद्दू बाजारों में भी जाने लगे हैं.

(शिवराज सिंह चौहान ने खेत में उगाई फसल)

उन्होंने पूरे खेत का दौरा किया और हर एक सब्जी को हाथों में लेकर देखा. टमाटर से लेकर कद्दू तक. बढ़िया उग रही सब्जियां देखकर उसका मन खुश हो गया.

Featured Video Of The Day
Dr. BR Ambedkar जयंती पर CM Yogi ने दी श्रद्धांजलि, Congress पर कसा तंज बोले 'बाबा साहब का अपमान'