Bypoll results: मोदी सरकार आम आदमी के संपूर्ण विकास के लिए प्रतिबद्ध: उपचुनाव नतीजों पर बोले जे.पी. नड्डा

बिहार में एनडीए के घटक जनता दल (यूनाइटेड) ने तारापुर और कुशेश्वरस्थान की सीटों को बरकरार रखा. वहीं पश्चिम बंगाल की चारों विधानसभा सीटों पर हुए उपचुनाव में सत्तारूढ़ तृणमूल कांग्रेस (टीएमसी) ने जीत हासिल की है.

विज्ञापन
Read Time: 5 mins
उपचुनाव ने जीत के बाद बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा ने जताया आभार
नई दिल्ली:

मंगलवार को विभिन्न राज्यों के उपचुनावों के परिणाम आ गये. भारतीय जनता पार्टी (Bharatiya Janata Party) के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने विभिन्न राज्यों में पार्टी की जीत पर प्रसन्नता जताई है. उन्होंने ट्वीट करते हुए कहा कि पीएम नरेंद्र मोदी ( PM Narendra Modi) के नेतृत्व में एनडीए सरकार आम आदमी के संपूर्ण विकास के लिए लगातार प्रतिबद्ध है. चुनाव में जीत के बाद कार्यकर्ताओं को राष्ट्रीय अध्यक्ष ने बधाई दी और आभार जताया. 

तारापुर और कुशेश्वरस्थान की सीटों पर एनडीए प्रत्याशी की जीत 

बता दें बिहार में एनडीए के घटक जनता दल (यूनाइटेड) ने तारापुर और कुशेश्वरस्थान की सीटों को बरकरार रखा. कर्नाटक में बीजेपी ने सिंदगी विधानसभा उपचुनाव में जीत हासिल की, जबकि पार्टी कांग्रेस से हंगल सीट हार गई. असम में भाजपा नेतृत्व वाली गठबंधन ने मंगलवार को सभी पांच सीटों पर हुए उपचुनाव में जीत हासिल की. मध्य प्रदेश में भाजपा ने तीन विधानसभा क्षेत्रों में से दो और खंडवा लोकसभा सीट पर जीत दर्ज की. 

INSIDE STORY: उपचुनाव में कांग्रेस ने BJP को चौंकाया, हिमाचल में किया क्‍लीन स्‍वीप

हिमाचल प्रदेश में भाजपा को एक झटका लगा है, क्योंकि कांग्रेस पार्टी ने उपचुनाव में तीन विधानसभा सीटों पर जीत हासिल की है. वहीं पश्चिम बंगाल की चारों विधानसभा सीटों पर हुए उपचुनाव में सत्तारूढ़ तृणमूल कांग्रेस (टीएमसी) ने जीत हासिल की है. टीएमसी उम्मीदवारों ने दिनहाटा, शांतिपुर, खरदाहा और गोसाबा विधानसभा में जीत हासिल की, जबकि भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) चारों सीटों पर दूसरे स्थान पर रही. 

बड़ी खबर : हिमाचल प्रदेश और दादर नगर हवेली की लोकसभा सीटें BJP के हाथ से निकली

Featured Video Of The Day
Allu Arjun News: Telugu Superstar का सड़क से सदन तक विरोध
Topics mentioned in this article