उपचुनाव परिणाम :  जालंधर जीतकर लोकसभा में फिर पहुंची AAP, यूपी विधानसभा में अपना दल का चला सिक्का, 10 बातें 

उपचुनाव के परिणाम आ चुके हैं. जालंधर एक मात्र ऐसी लोकसभा सीट है जिसपर उपचुनाव हुए हैं. इस सीट पर आम आदमी पार्टी ने जीत दर्जकर के एक बार फिर लोकसभा में अपना खाता खोला है. वहीं, बात अगर विधानसभा उपचुनाव की करें तो यूपी में अपना दल को दोनों सीटों पर जीत मिली है.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
लोकसभा और विधानसभा उपचुनाव के आए परिणाम (प्रतीकात्मक चित्र)
नई दिल्ली:

उपचुनाव के परिणाम आ चुके हैं. जालंधर एक मात्र ऐसी लोकसभा सीट है जिसपर उपचुनाव हुए हैं. इस सीट पर आम आदमी पार्टी ने जीत दर्जकर के एक बार फिर लोकसभा में अपना खाता खोला है. वहीं, बात अगर विधानसभा उपचुनाव की करें तो यूपी में अपना दल को दोनों सीटों पर जीत मिली है.

  1. लोकसभा उपचुनाव के तहत जालंधर सीट पर आम आदमी पार्टी ने बड़े अंतर से जीत हासिल की है. इस सीट को जीतने के साथ ही पार्टी एक बार फिर लोकसभा पहुंच गई है. 
  2. जालंधर लोकसभा सीट पर आम आदमी पार्टी के उम्मीदवार को 34.05 फीसदी वोट मिले हैं, जबकि आम आदमी पार्टी के बाद सबसे ज्यादा वोट कांग्रेस पार्टी को (27.44 फीसदी) मिले हैं. इस सीट पर बीजेपी को 15.19 फीसदी वोट मिले हैं. 
  3. AAP के उम्मीदवार सुशील कुमार रिंकू ने कांग्रेस उम्मीदवार करमजीत कौर चौधरी को हराया है. बता दें कि कांग्रेस सांसद संतोख सिंह चौधरी की जनवरी में पार्टी की 'भारत जोड़ो' यात्रा के दौरान दिल का दौरा पड़ने से मौत हो गई थी. इसलिए इस सीट पर उपचुनाव हुआ.
  4. जालंधर सीट से जीत के बाद दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल ने कहा कि ये जीत हमारे काम पर जनता के मुहर है. जनता को काम करने वाला चाहिए ना कि धर्म या नफरत की राजनीति करने वाला. 
  5. ओडिशा में एक सीट पर हुए विधानसभा उपचुनाव में BJD को जीत मिली है. बीजेडी को यहां 60.93 फीसदी वोट मिला है. जबकि 33.24 फीसदी वोट बीजेपी को मिला है. कांग्रेस को इस सीट पर महज 2.56 फीसदी वोट से संतोष करना पड़ा है. 
  6. BJD की उम्मीदवार दीपाली दास ने लगभग 48000 मतों के अंतर से झारसुगुड़ा उपचुनाव में जीत हासिल की है.
  7. Advertisement
  8. उत्तर प्रदेश में दो सीटों पर हुए विधानसभा उपचुनाव में अपना दल (सोनेलाल) को जीत मिली है. 
  9. उत्तर प्रदेश में दोनों विधानसभा सीट पर सबसे ज्यादा वोट अन्य  (55.7 फीसदी) को मिले हैं. इसके अलावा समाजवादी पार्टी को (42.42 फीसदी) मिले हैं. 
  10. Advertisement
  11. मेघालय में एक सीट पर हुए विधानसभा उपचुनाव में यूनाइटेड डेमोक्रेटिक पार्टी (यूडीपी) के उम्मीदवार सिन्शर कुपर रॉय लिंगदोह थबाह ने सोहियोंग विधानसभा सीट जीत ली. थबाह ने नेशनल पीपुल्स पार्टी (एनपीपी) उम्मीदवार को 3,422 मतों से हराया. यह जानकारी एक निर्वाचन अधिकारी ने दी.
  12. उत्तर प्रदेश में हुए मेयर चुनाव में बीजेपी की एकतरफा जीत हुई है. 
  13. Advertisement
Featured Video Of The Day
BPSC Protest: Prashant Kishor का अनशन या Pappu Yadav का चक्काजाम, ऐसे सुलझेगा BPSC विवाद?