कोलकाता से पटना जा रही बस हजारीबाग में पलटी, 7 की मौत, कई गंभीर रूप से घायल

यह घटना सुबह 4 बजे की बताई जा रही है. सड़क पर सिक्स लेन निर्माण का कार्य हो रहा है और इस वजह से सड़क को काट कर छोड़ दिया गया है. ऐसे में बस बरकट्ठा रोड पर अनियंत्रित होकर गड्ढे में पलट गई. 

विज्ञापन
Read Time: 2 mins

झारखंड के हजारीबाग के बरकट्ठा के गोरहर थाना क्षेत्र में गुरुवार सुबह हुए दर्दनाक बस हादसे में 7 लोगों की मौत हो गई. साथ ही इस हादसे में एक दर्जन से अधिक लोग घायल हो गए हैं. जानकारी के मुताबिक यह घटना सुबह 4 बजे की बताई जा रही है. सड़क पर सिक्स लेन निर्माण का कार्य हो रहा है और इस वजह से सड़क को काट कर छोड़ दिया गया है. ऐसे में बस बरकट्ठा रोड पर अनियंत्रित होकर गड्ढे में पलट गई. 

यह हादसा थाने से महज 200 मीटर की दूरी पर हुआ है. लोगों की चीख पुकार सुनकर आसपास के गांव के लोग एकत्रित हुए और गोरहन थाना पुलिस को घटना की जानकारी दी. बस बिहार से पटना जा रही थी. घायलों को निकालने में पूर्व विधायक जानकी यादव ने मदद की और उनकी टीम भी मौके पर पहुंची. सभी घायलों की प्राथमिक चिकित्सा की व्यवस्था कराई गई है. मौके पर बरकट्ठा का सीओ, पुलिस अधिकारी घटनास्थल पर मौजूद रहे. घायलों को एंबुलेंस से प्राथमिक चिकित्सा के बाद हजारीबाग मेडिकल कॉलेज भेजा गया है.

यमुना एक्सप्रेस वे पर भी आज सुबह हुआ हादसा

यमुना एक्सप्रेसवे पर एक बस और ट्रक के बीच टक्कर होने से पांच लोगों की मौत हो गई. जबकि 15 लोग घायल बताए जा रहे हैं. ये दर्दनाक हादसा अलीगढ़ के पास हुआ है. पुलिस ने बताया कि दुर्घटना की सूचना मिलते ही वह तुरंत मौके पर पहुंची और राहत एवं बचाव कार्य शुरू किया. ये हादसा बुधवार और गुरुवार रात के दरम्यानी अलीगढ़ के टप्पल इलाके के पास हुआ है. 

अलीगढ़ में यमुना एक्सप्रेसवे पर दर्दनाक हादसा, बस-ट्रक की टक्कर में 5 की मौत

Featured Video Of The Day
Union Budget 2025: Income Tax पर भारी छूट देने के बावजूद सरकार का फायदा कैसे बढ़ेगा? | Analysis