भारत में कोविड-19 के 38.2 प्रतिशत मामले एक्सबीबी.1.16 स्वरूप के: बुलेटिन

बुलेटिन में कहा गया है कि भारत में ओमीक्रोन और इसके उपस्वरूप का प्रसार जारी है और विशेष रूप से भारत के पश्चिमी, दक्षिणी और उत्तरी भागों में संक्रमण दर में वृद्धि देखी गई है.

विज्ञापन
Read Time: 5 mins
नई दिल्ली:

देश के विभिन्न हिस्सों में कोरोना वायरस के नए स्वरूप एक्सबीबी.1.16 का उभार देखा गया है और अब तक कोविड-19 के जितने मामले सामने आए हैं, उनमें से 38.2 प्रतिशत इसी स्वरूप के हैं. भारतीय सार्स कोव-2 जीनोमिक संगठन (आईएनएसएसीओजी) के नए बुलेटिन में यह जानकारी दी गई है. बृहस्पतिवार को जारी 27 मार्च के बुलेटिन में कहा गया है कि मार्च 2023 के तीसरे सप्ताह तक एकत्र किए गए नमूनों में से एक्सबीबी सबसे आम तौर पर प्रसारित होने वाला ओमीक्रोन उपस्वरूप रहा है.

बुलेटिन में कहा गया है कि भारत में ओमीक्रोन और इसके उपस्वरूप का प्रसार जारी है और विशेष रूप से भारत के पश्चिमी, दक्षिणी और उत्तरी भागों में संक्रमण दर में वृद्धि देखी गई है. बुलेटिन में कहा गया है, 'भारत के विभिन्न हिस्सों में एक नए स्वरूप एक्सबीबी.1.16 का उभार देखा गया है. अब तक संक्रमण जितने मामले सामने आए हैं, उनमें से 38.2 प्रतिशत एक्सबीबी.1.16 के हैं.'

ये भी पढ़ें-

(हेडलाइन के अलावा, इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है, यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
Featured Video Of The Day
Donald Trump की Greenland Deal पर पेंच फंसा, क्या US Army अब Arctic में War शुरू करने वाली है?
Topics mentioned in this article