शाहीन बाग में ढाई घंटे ही टिक पाया बुलडोज़र, जानें- हाई वोल्टेज ड्रामे में कब क्या हुआ?

इस धरने में महिलाएं भी शामिल रहीं. बाद में कांग्रेस और आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ता भी वहां जमा हो गए और MCD की कार्रवाई का विरोध करने लगे. हंगामा देख दिल्ली पुलिस भी बेबस नजर आई. लोगों ने MCD और बीजेपी के खिलाफ जमकर नारेबाजी की. आखिरकार ढाई घंटे बाद बुलडोजर बैरंग वापस चला गया.

विज्ञापन
Read Time: 5 mins

आखिरकार ढाई घंटे बाद बुलडोजर बैरंग वापस चला गया.

नई दिल्ली:

दक्षिणी दिल्ली के शाहीन बाग में दक्षिणी नगर निगम के अधिकारी बुलडोज़र लेकर आज उस जगह अतिक्रमण हटाने पहुंचे थे, जहां नागरिकता कानून के विरोध में 2019 में धरना-प्रदर्शन हुआ था. हालांकि, बिना अवैध ढांचा गिराए बुलडोजर वापस चला गया. स्थानीय लोगों ने बड़ी संख्या में MCD की कार्यवाही का विरोध किया और बुलडोजर के आगे सड़क पर बैठ गए.

इस धरने में महिलाएं भी शामिल रहीं. बाद में कांग्रेस और आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ता भी वहां जमा हो गए और MCD की कार्रवाई का विरोध करने लगे. हंगामा देख दिल्ली पुलिस भी बेबस नजर आई. लोगों ने MCD और बीजेपी के खिलाफ जमकर नारेबाजी की. आखिरकार ढाई घंटे बाद बुलडोजर बैरंग वापस चला गया.

जानें- कब क्या हुआ?

10:00 AM: शाहीन बाग जी ब्लॉक मार्केट में एमसीडी की टीम पहुंची .

10:15 AM: एक बुलडोजर मौके पर पहुंचा.

10:30 AM: दिल्ली पुलिस की एक टीम सीआरपीएफ जवानों के साथ मौके पर पहुंची.

10:45 AM: बुलडोजर के सामने कांग्रेस कार्यकर्ता प्रदर्शन करने बैठ गए.

11:00 AM: दिल्ली पुलिस कांग्रेस कार्यकर्ताओं को हिरासत में लिया.

11:15 AM: ओखला के आप विधायक अमानतुल्लाह पहुंचे, उनके समर्थकों ने नारेबाजी शुरू की.

11:30 AM: बुलडोजर एक शटरिंग (scaffolding) तक पहुंचा, जिसे पेंटिंग के लिए लगाया गया था.

12:00 PM: स्थानीय विधायक और बाजार संघ ने हस्तक्षेप किया और एमसीडी को शटरिंग हटाने का आश्वासन दिया.

12:30 PM: स्थानीय लोगों ने शटरिंग हटाई.

12:45 PM: बुलडोजर मौके से बैरंग वापस हुआ. एमसीडी के अधिकारी भी निकले.

शाम होते-होते: आम आदमी पार्टी के विधायक अमानतुल्लाह खान पर नगर निगम मेयर की शिकायत पर केस दर्ज.