तय समय से 14 दिन पहले ही समाप्त हो सकता है संसद का बजट सत्र: सूत्र

कांग्रेस में सत्र को स्थगित करने को लेकर मतभेद हैं. लोकसभा में कांग्रेस बजट सत्र को जल्द पूरा कराना चाहती है लेकिन राज्यसभा में बजट सत्र को पूरी अवधि तक संचालित कराए जाने के पक्ष में है.

विज्ञापन
Read Time: 19 mins
संसद के बजट सत्र का दूसरा चरण 25 मार्च को अनिश्चितकाल के लिए स्थगित किया जा सकता है.
नई दिल्ली:

आज से शुरु हुए संसद (Parliament) के बजट सत्र (Budget Session) का दूसरा चरण 8 अप्रैल तक निर्धारित है लेकिन सरकार इसे छोटा कर सकती है. सूत्रों के मुताबिक, संसद के बजट सत्र का दूसरा चरण 25 मार्च को अनिश्चितकाल के लिए स्थगित किया जा सकता है. चार राज्यों और एक केंद्र शासित प्रदेश में चुनाव के कारण ऐसा हो सकता है.

पश्चिम बंगाल की सत्ताधारी तृणमूल कांग्रेस और तमिलनाडु की मुख्य विपक्षी पार्टी डीएमके जैसे दलों ने विधानसभा चुनाव की वजह से सत्र निर्दारित समय से पहले खत्म करने की मांग की है. टीएमसी ने राज्यसभा चेयरमैन और लोकसभा अध्यक्ष को पत्र लिख कर चुनाव की वजह से सत्र जल्द खत्म करने की मांग की है.

MPs के दिल्ली में होने के बावजूद संसद से नदारद रहने पर वेंकैया नायडू ने जताई हैरानी, कही ये बातें

Advertisement

कांग्रेस में सत्र को स्थगित करने को लेकर मतभेद हैं. लोकसभा में कांग्रेस बजट सत्र को जल्द पूरा कराना चाहती है लेकिन राज्यसभा में बजट सत्र को पूरी अवधि तक संचालित कराए जाने के पक्ष में है.

Advertisement

तेल, गैस की कीमतों पर राज्यसभा में जोरदार हंगामा, TMC ने की सत्र स्थगन की मांग-10 बातें

इससे पहले आज बजट सत्र के दूसरे चरण में राज्यसभा में कार्यवाही शुरू होते ही कांग्रेस के नेतृत्व में विपक्षी सदस्यों ने विभिन्न पेट्रोलियम उत्पादों की कीमतों में वृद्धि को लेकर हंगामा करना शुरू कर दिया. इसके कारण उच्च सदन की बैठक करीब एक घंटे के लिए स्थगित कर दी गयी. फिर बाद में हंगामा नहीं थमने पर सभापति ने सदन  की कार्यवाही दोपहर 1 बजे तक के लिए स्थगित कर दी. चार राज्यों और एक केंद्रशासित प्रदेश में विधान सभा चुनावों का हवाले देते हुए तृणमूल कांग्रेस ने संसद के बजट सत्र के दूसरे चरण को स्थगित करने की मांग की. 

Advertisement
Featured Video Of The Day
PM Modi Kuwait Visit: भारत और कुवैत के बीच हो सकते हैं ये अहम समझौते