बजट आबंटन से मध्यप्रदेश के विकास में तेजी आएगी : ज्योतिरादित्य सिंधिया

सिंधिया ने कहा कि इन योजनाओं के माध्यम से इन क्षेत्रों में विकास एवं प्रगति के नए आयाम स्थापित होंगे जो सबके लिए प्रसन्नता का विषय है.

विज्ञापन
Read Time: 5 mins
भाजपा सांसद ज्योतिरादित्य सिंधिया (फाइल फोटो)
भोपाल:

भाजपा सांसद ज्योतिरादित्य सिंधिया ने मंगलवार को कहा कि सोमवार को पेश किए गए आम बजट में ग्वालियर-चंबल क्षेत्र में विभिन्न योजनाओं तथा उज्जैन के बाबा महाकालेश्वर मंदिर के अनुरक्षण के लिए आवंटित राशि से मध्यप्रदेश के इन क्षेत्रों में विकास में तेजी आएगी. सिंधिया ने बयान जारी कर कहा, ‘‘मैंने 15वें वित्त आयोग के अध्यक्ष एन के सिंह को पत्र लिखकर चम्बल नदी से ग्वालियर एवं मुरैना के लिए जल आपूर्ति, चन्देरी के बुनकरों का विकास, ग्वालियर-शिवपुरी-चन्देरी क्षेत्र के पर्यटन में विकास एवं बाबा महाकालेश्वर मंदिर उज्जैन के अनुरक्षण के लिए राशि की मांग की थी.''

सिंधिया परिवार ने दो दफा मध्यप्रदेश में कांग्रेस को सत्ता से हटाया: शिवराज सिंह चौहान

उन्होंने कहा, ‘‘ये हर्ष का विषय है कि भारत सरकार के आम बजट में इन योजनाओं के लिए कुल 400 करोड़ रूपये की राशि की मंजूरी प्रदान की है. इस राशि में से ग्वालियर एवं मुरैना में चम्बल नदी से पानी लाने के लिए 250 करोड़ रूपये, चन्देरी के बुनकरों के विकास एवं ग्वालियर-शिवपुरी-चन्देरी क्षेत्र के पर्यटन के विकास के लिए 75 करोड़ रूपये एवं बाबा महाकालेश्वर मंदिर के अनुरक्षण के लिए 75 करोड़ रूपये की राशि स्वीकृत हुई है.'' सिंधिया ने कहा कि इन योजनाओं के माध्यम से इन क्षेत्रों में विकास एवं प्रगति के नए आयाम स्थापित होंगे जो सबके लिए प्रसन्नता का विषय है.

Video: MP उपचुनाव : BJP को मिलीं 19 तो कांग्रेस के खाते में 9 सीटें

(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
Featured Video Of The Day
Rahul Gandhi Dhakka News : राहुल गांधी ने Pratap Sarangi के पास जाकर ऐसा क्या बोल दिया | Parliament
Topics mentioned in this article