Budget 2021: कृषि कानूनों (Farm Laws) के खिलाफ जारी किसानों के आंदोलन (Farmers Movement) से जुड़े सामाजिक कार्यकर्ता योगेंद्र यादव (Yogendra Yadav) ने आम बजट (Union Budget) पर प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए कहा कि ''सरकार ने किसानों के साथ धोखा किया है. सरकार ने कृषि बजट (Agriculture Budget) कम किया है. पिछली बार एक लाख 54 हज़ार करोड़ का बजट था, इस बार इसे घटाकर एक लाख 48 हज़ार करोड़ कर दिया है.''
योगेंद्र यादव ने कहा कि ''सरकार ने मनरेगा का बजट कम किया है. गन्ना किसानों का भुगतान नहीं किया जा रहा. जिन योजनाओं से किसानों की आय बढ़नी है उनका बजट कम कर दिया है.''
योगेंद्र यादव ने किसान आंदोलन की समस्याओं को लेकर कहा कि ''इंटरनेट बंद होने से हम लोग कट गए हैं, एक-दूसरे से बात नहीं कर पा रहे हैं. बिजली नहीं है, पानी की समस्या हो रही है. सरकार नहीं चाहती कि हमारी बात बाहर पहुंचे.''