रामदास अठावले ने बजट पर दी ऐसी रोचक प्रतिक्रिया, कुमार विश्‍वास भी 'तारीफ' को हुए मजबूर..

अगर सियासी दलों की की बात करें तो एनडीए से जुड़ी पार्टियों ने जहां निर्मला के बजट की तारीफों के पुल बांधे हैं, वहीं विपक्षी दलों ने कहा है कि इसमें 'निजीकरण' के अलावा कुछ भी नहीं है.

विज्ञापन
Read Time: 19 mins
Budget 2021: केंद्रीय मंत्री रामदास अठावले की हल्‍की-फुल्‍की कविता पर कवि कुमार विश्‍वास ने ट्वीट क‍िया है
नई दिल्ली:

Budget 2021: वित्‍त मंत्री निर्मला सीतारमण की ओर से सोमवार को पेश किए गए बजट (Budget 2021) की आमतौर पर प्रशंसा हुई है. बजट में हेल्थ, कृषि और इंफ्रास्ट्रक्चर पर खास जोर दिया गया है. माना जा रहा है कि इस बजट से कोरोना महामारी के कारण धीमी पड़ी अर्थव्‍यवस्‍था रफ्तार पकड़ेगी. कारपोरेट जगत ने भी इस बजट को हाथोंहाथ लिया है. FICCI अध्‍यक्ष उदय शंकर ने कहा कि ऐसे माहौल में जब सरकार पर इतना ज्यादा दबाव था वित्त मंत्री ने एक बहुत बढ़िया बजट दिया है. उन्‍होंने कहा कि हेल्थ बजट बढ़ाना बहुत ही बढ़िया प्रयास है क्योंकि देश में हेल्थ सेक्टर में जितना इन्वेस्टमेंट होना चाहिए था, उतना अब तक हुआ नहीं था.

शिवसेना ने सरकार पर लगाया बजट में 'घूस देने' का आरोप, कहा- 'वोट की गंदी राजनीति ...'

कारपोरेट जगत से इतर अगर सियासी दलों की की बात करें तो एनडीए से जुड़ी पार्टियों ने जहां निर्मला के बजट की तारीफों के पुल बांधे हैं, वहीं विपक्षी दलों ने कहा है कि इसमें 'निजीकरण' के अलावा कुछ भी नहीं है. बजट को लेकर आई इन खट्टी-मीठी प्रतिक्रियाओं के बीच केंद्र सरकार के मंत्री रामदास अठावले (Union Minister Ramdas Athawale) की ओर से कविता के अंदाज में की गई तारीफ के बाद कवि डॉ. कुमार विश्‍वास (Dr Kumar Vishvas) भी प्रतिक्रिया देने से खुद को नहीं रोक पाए. अठावले की हल्‍की-फुल्‍की कविता पर कवि कुमार विश्‍वास ने लिखा-आंसू कवि जी. अपने ट्वीट के साथ कुमार विश्‍वास ने दो इमोजी भी लगाई हैं.

Advertisement

मोदी सरकार पर तेजप्रताप यादव का हमला - 'अगली पीढ़ी को महंगाई देखने म्यूज़ियम न जाना पड़े इसलिए...'

Advertisement

दरअसल केंद्रीयच मंत्री रामदास अठावले अपनी हल्‍की फुल्‍की तुकबंदी से माहौल को मजाकिया बनाए रखते हैं. संसद में भी कई बार उनका यह अंदाज देखने को मिला है. बजट 2021 पर प्रतिक्रिया देते हुए रामदास अठावले ने कहा था-कुछ लोग बोल रहे हैं कि ये बजट खाली जुमला ह लेकिन मेरा कहना है कि ये बजट विरोधी दलों पर हमला है.

Advertisement

अर्थव्यवस्था को फिर से पटरी पर लाने के लिए सरकार पूरी तरह से तैयार: वित्त मंत्री

Featured Video Of The Day
Exit Poll 2024: Maharashtra-Jharkhand में बंपर मतदान, एग्ज़िट पोल का चौकाने वाला डाटा, कितना सटीक है