Budget 2021 : देश में डिजिटल ट्रांजैक्शन बढ़ाने पर जोर, 1500 करोड़ रुपये की योजना की घोषणा

बजट 2021 : बजट में वित्तमंत्री निर्मला सीतारमण ने बताया कि सरकार डिजिटल ट्रांजैक्शन को बढ़ावा देने की तैयारी कर रही है. इसके लिए 1500 करोड़ रुपये की योजना का प्रस्ताव रखा गया है.

Advertisement
Read Time: 5 mins
नई दिल्ली:

Budget Announcements 2021 : सोमवार को वित्तमंत्री निर्मला सीतारमण ने देश का केंद्रीय बजट पेश कर दिया है. इस बजट में सरकार ने डिजिटल ट्रांजैक्शन को बढ़ाने के इरादे जाहिर किए हैं. केंद्र सरकार ने देश में डिजिटल भुगतान को बढ़ावा देने के लिये सोमवार को 1500 करोड़ रुपये की योजना का प्रस्ताव रखा. 

वित्तमंत्री निर्मला सीतारमण ने बताया कि पिछले कुछ समय में डिजिटल भुगतान में कई गुना वृद्धि हुई है. उन्होंने 2021-22 का बजट पेश करते हुए कहा, ‘डिजिटल लेन-देन को और बढ़ावा देने के लिये मैं 1500 करोड़ रुपये की योजना का प्रस्ताव रखती हूं जिससे डिजिटल भुगतान को बढ़ावा देने के लिये वित्तीय प्रोत्साहन दिया जायेगा.'

सीतारमण ने कहा कि 2019 के उनके बजट भाषण में राष्ट्रीय अनुसंधान फाउंडेशन (एनआरएफ) की घोषणा की गई थी. उन्होंने कहा, ‘हमने औपचारिकतायें तय कर ली है और एनआरएफ पर अगले पांच साल में परिव्यय 50,000 करोड़ रूपये होगा. इससे देश के अनुसंधान ढांचे को मजबूत करने में मदद मिलेगी और मुख्य जोर चिन्हित राष्ट्रीय प्राथमिकताओं वाले क्षेत्रों पर होगा.'

(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
Featured Video Of The Day
BREAKING: 5000 Crore Drug Syndicate Case में 10 Crores की ड्रग्स Punjab से बरामद, Dubai, UK से मिल रहा था टारगेट
Topics mentioned in this article