बसपा सुप्रीमो मायावती की मां का दिल का दौरा पड़ने से निधन, सतीश मिश्रा ने जताया शोक

मायावती की माताजी का हृदय गति रुकने से निधन. वो 92 वर्ष की थीं और स्वास्थ्य खराब होने के कारण अस्पताल में भर्ती थीं.

विज्ञापन
Read Time: 10 mins
मायावती की माताजी का 92 वर्ष की आयु में निधन
नई दिल्ली :

बहुजन समाज पार्टी (BSP) अध्यक्ष और यूपी की पूर्व मुख्यमंत्री मायावती (Mayawati) के माता का शनिवार को निधन हो गया. बहुजन समाज पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव सतीश चंद्र मिश्रा (Satish Chandra Mishra) की ओर से जारी शोक संदेश में कहा गया है कि "अति-दुःख के साथ यह सूचित किया जाता है कि बीएसपी की राष्ट्रीय अध्यक्ष, पूर्व सांसद व यूपी की पूर्व मुख्यमंत्री बहन कु. मायावती जी की पूज्य माता रामरती जी का लगभग 92 वर्ष की उम्र में आज हॉस्पिटल में हृदय गति रुकने से स्वर्गवास हो गया है. कुदरत सभी को इस दुःख को सहन करने की शक्ति दे. उनका अंतिम संस्कार बहन जी के दिल्ली पहुंचने व परिवार के एकत्र होने पर कल किया जाएगा. " 

Koo App
अति-दुःख के साथ यह सूचित किया जाता है कि बीएसपी की राष्ट्रीय अध्यक्ष, पूर्व सांसद व यूपी की पूर्व मुख्यमंत्री बहन कु. मायावती जी की पूज्य माता श्रीमती रामरती जी का लगभग 92 वर्ष की उम्र में आज हॉस्पिटल में हृदय गति रुकने से स्वर्गवास हो गया है। कुदरत सभी को इस दुःख को सहन करने की शक्ति दे। उनका अंतिम संस्कार बहन जी के दिल्ली पहुंचने व परिवार के एकत्र होने पर कल किया जाएगा।
- Satish Chandra Misra (@satishmisrabsp) 13 Nov 2021

 मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ( Yogi Adityanath) ने भी अपने कू एप (KOO) एकाउंट पर शोक संदेश भेजकर दुख व्यक्त  किया है. 

Advertisement

मायावती की ओर से भी एक बयान जारी किया गया है. जिसमें उन्होने अपनी माता के निधन की जानकारी दी है. 

Featured Video Of The Day
Maha Kumbh: चूक की गुंजाइश नहीं होनी चाहिए, CM Yogi का 'जीरो एरर' व्यवस्था का निर्देश | Amrit Snan
Topics mentioned in this article