कौन हैं रणधीर बेनीवाल जिन्हें मायावती ने आनंद कुमार की जगह बनाया है बीएसपी का नेशनल कोआर्डिनेटर?

बसपा प्रमुख ने एक सोशल मीडिया पोस्ट में लिखा है कि आनन्द कुमार पहले की ही तरह बीएसपी राष्ट्रीय उपाध्यक्ष पद पर रहते हुए सीधे मेरे दिशा-निर्देशन में अपनी ज़िम्मेदारियों को निभाते रहेंगे.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
नई दिल्ली:

बहुजन समाज पार्टी (Bahujan Samaj Party) में उठापटक का दौर जारी है. बसपा प्रमुख एक के बाद एक बड़े फैसले ले रही हैं. इस बीच बुधवार को मायावती ने रणधीर बेनीवाल को अपने भाई आनंद कुमार की जगह पार्टी का नेशनल कोआर्डिनेटर बनाया है. मायावती ने सोशल मीडिया साइट एक्स पर लिखा कि काफी लम्बे समय से निस्वार्थ सेवा व समर्पण के साथ कार्यरत बीएसपी के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष आनंद कुमार, जिन्हें अभी हाल ही में नेशनल कोआर्डिनेटर भी बनाया गया था, उन्होंने पार्टी व मूवमेन्ट के हित के मद्देनज़र एक पद पर रहकर कार्य करने की इच्छा व्यक्त की है, जिसका स्वागत है. 

बसपा प्रमुख ने लिखा कि ऐसे में आनन्द कुमार पहले की ही तरह बीएसपी राष्ट्रीय उपाध्यक्ष पद पर रहते हुए सीधे मेरे दिशा-निर्देशन में पूर्ववत अपनी ज़िम्मेदारियों को निभाते रहेंगे. और अब उनकी जगह यूपी के ज़िला सहारनपुर निवासी रणधीर बेनीवाल को नेशनल कोआर्डिनेटर की नई ज़िम्मेदारी दी गयी है. 

इस प्रकार, अब रामजी गौतम व रणधीर बेनीवाल ये दोनों बीएसपी नेशनल कोआर्डिनेटर के रूप में सीधे तौर पर मेरे दिशा-निर्देशन में देश के विभिन्न राज्यों की जिम्मेदारियों को संभालेंगे. पार्टी को उम्मीद है कि ये लोग पूरी ईमानदारी व निष्ठा के साथ कार्य करेंगे.

Advertisement

रणधीर बेनीवाल कौन हैं?
रणधीर सिंह बेनीवाल सहारनपुर के रहने वाले हैं, बेनीवाल जाट समुदाय से ताल्लुक रखते हैं.  रणधीर बेनीवाल का राजनीतिक सफर बसपा के साथ लंबे समय से जुड़ा रहा है, जहां उन्होंने संगठनात्मक स्तर पर महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है. रणधीर बेनीवाल को पार्टी में सक्रियता और समर्पण के लिए जाना जाता है. वे उत्तर प्रदेश में बसपा के लिए जमीनी स्तर पर काम करते रहे हैं और खासकर जाट बहुल क्षेत्रों में सक्रिय रहे हैं. 

Advertisement

आकाश आनंद के पिता हैं आनंद कुमार
आकाश आनंद को पार्टी से बाहर का रास्ता दिखाने के बाद मायावती ने नेशनल कोऑर्डिनेटर पद पर आनंद कुमार और रामजी गौतम को नियुक्त किया था. आनंद कुमार आकाश आनंद के पिता हैं. आनंद कुमार और रामजी गौतम बहुत पहले से ही पार्टी में सक्रिय रहे हैं. 

Advertisement
Featured Video Of The Day
Mumbai 26/11 Terror Attack: देविका ने 9 साल की उम्र में झेला कसाब की गोली का दर्द | NDTV India
Topics mentioned in this article